विद्युत ऊर्जा चोरी को ले 12 लोगों पर हुआ मामला दर्ज
प्रखंड अंतर्गत सुरारी इमामनगर पंचायत में विद्युत विभाग के द्वारा विद्युत ऊर्जा चोरी के विरूद्ध अभियान चलाया गया.
रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत सुरारी इमामनगर पंचायत में विद्युत विभाग के द्वारा विद्युत ऊर्जा चोरी के विरूद्ध अभियान चलाया गया. अभियान के तहत गठित छापेमारी दल के द्वारा सुरारी इमामनगर एवं बरहरा गांव में छापेमारी की गयी. जिसके तहत दोनों गांव में 12 व्यक्ति पर अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा इस्तेमाल करने को लेकर मामला हलसी थाना में दर्ज कराया गया. छापेमारी दल में विद्युत विभाग के कनीय अभियंता अनुराग प्रियम, मानव बल राजेंद्र प्रसाद, दिलीप कुमार, नंदन कुमार, संजय यादव, मन्नू मिस्त्री, विकास कुमार शामिल थे. जिसमें सुरारी इमामनगर गांव सुरेश, प्रकाश पासवान, अशोक पासवान, प्रभा देवी, हरि यादव, चंदन कुमार एवं बड़हरा गांव निवासी फूलो देवी, सरवन कुमार राम व जयराम राम, सुरेश यादव, मो. फकरुदद्दीन एवं शंकर बिंद आदि व्यक्तियों के विरुद्ध भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 एवं सूसंगत धाराओं के तहत हलसी थाना में मामला दर्ज कराया गया है.
सात लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज
चानन. क्षेत्र के विद्युत कनीय अभियंता रवि कुमार के नेतृत्व में अवैध बिजली चोरी के खिलाफ प्रखंड के रामपुर गांव में शुक्रवार को अभियान चलाया गया. जिसमें कुल सात लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया. उन सभी के खिलाफ बिजली चोरी को लेकर स्थानीय चानन थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिसमें सीताराम यादव, मनोज झा, गोपाल झा, चंद्रदेव पासवान, गौरी प्रसाद यादव, नरेंद्र सिंह, मनोज सिंह शामिल हैं. उपरोक्त जानकारी जेईई रवि कुमार ने दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है