आठ लोगों पर विद्युत ऊर्जा चोरी करने को ले मामला दर्ज
प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत शर्मा के नारायणपुर गांव में विद्युत ऊर्जा चोरी मामले को लेकर आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत शर्मा के नारायणपुर गांव में विद्युत ऊर्जा चोरी मामले को लेकर आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. विद्युत विभाग के कनीय अभियंता अनुराग प्रितम एवं उनके साथ मानव बल विद्युत आपूर्ति प्रशाखा रामगढ़ चौक के संजय कुमार, मनु मिस्त्री, नंदन कुमार एवं मनोज कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया गया. जिसमें नारायणपुर गांव निवास स्व. राम जी यादव के पुत्र मनोज कुमार, स्व. किशन पासवान के पुत्र राम जी पासवान, स्व. परमेश्वर पासवान के पुत्र मुकेश पासवान एवं उसके भाई रामकुमार पासवान, स्व. कुलदीप यादव के पुत्र प्रभु यादव, स्व. विदेशी यादव के पुत्र विपिन यादव, स्व. रामस्वरूप यादव के पुत्र भगवान यादव एवं स्व. चंद्र यादव के पुत्र लाटो यादव इ के द्वारा अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा का इस्तेमाल किया जा रहा था. जिसको लेकर रामगढ़ चौक विद्युत विभाग के कनीय अभियंता अनुराग प्रितम के द्वारा रामगढ़ चौक थाना में मामला दर्ज कराया गया. इसकी जानकारी देते हुए कनीय अभियंता ने बताया कि इन सभी उपरोक्त लोगों के द्वारा लगभग चार लाख रुपये की राजस्व की क्षति पहुंचायी गयी है. जिसको लेकर रामगढ़ चौक थाना में भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 एवं अन्य सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है