21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजद प्रत्याशी सहित छह लोगों पर छेड़खानी व अपहरण के प्रयास का मामला दर्ज

राजद प्रत्याशी सहित छह लोगों पर छेड़खानी व अपहरण के प्रयास का मामला दर्ज

सूर्यगढ़ा. विगत 13 मई सोमवार को लोकसभा चुनाव के मतदान के दौरान सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव स्थित श्री गोविंद उच्च विद्यालय मानो रामपुर बूथ संख्या 238 पर युवा वोटर के साथ छेड़खानी एवं अपहरण के प्रयास मामले को लेकर मुंगेर लोकसभा क्षेत्र की महागठबंधन प्रत्याशी कुमारी अनिता सहित कुल छह लोगों के खिलाफ सूर्यगढ़ा थाने में कांड संख्या 152/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. रामपुर गांव के अनिल सिंह के पुत्र अमित कुमार के द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में महागठबंधन प्रत्याशी कुमारी अनिता के अलावा उनके सरकारी अंगरक्षक, वाहन जेएच 10 सीए 2555 सहित उसके चालक आदि को नामजद किया गया है.

क्या है प्राथमिकी

प्राथमिकी में कहा गया है 13 मई सोमवार की शाम चार बजे शिकायतकर्ता अमित कुमार की पत्नी लक्ष्मी देवी रिश्ते की भतीजी के साथ श्री गोविंद उच्च विद्यालय मानो रामपुर में मतदान कर वापस घर लौट रही थी. तभी अचानक गठबंधन प्रत्याशी कुमारी अनिता अपने समर्थकों के साथ वहां आई और विद्यालय के मुख्य गेट के बाहर एनएच 80 किनारे प्रतीक्षा कर रही शिकायतकर्ता की पत्नी एवं भतीजी का हाथ पकड़ कर छेड़खानी एवं अपहरण की नीयत से उसे जबरदस्ती अपनी गाड़ी में बैठाने का प्रयास किया. ग्रामीणों के विरोध के बाद उक्त लोगों ने स्वयं वाहन का शीशा तोड़कर मामले में नामजद करने तथा अंजाम भुगत लेने की धमकी दी. इस संबंध में सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है तथा मामले की जांच की जा रही है. बता दें कि इससे पूर्व राजद प्रत्याशी कुमारी अनिता ने इसी मामले में स्वयं पर जानलेवा हमला करने का आरोप दर्ज कराते हुए 11 लोगों को नामजद करते हुए कांड संख्या 150/24 दर्ज करायी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें