14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आवास का निर्माण नहीं कराने वाले लाभुकों पर होगा मामला दर्ज: बीडीओ

प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ गौतम कुमार सिन्हा ने आवास कर्मियों के साथ बैठक की.

रामगढ़ चौक. प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ गौतम कुमार सिन्हा ने आवास कर्मियों के साथ बैठक की. जिसमें लेखपाल संजीव कुमार, आवास पर्यवेक्षक अमित कुमार, आवास सहायक अजीत कुमार, रवि कुमार, विजय कुमार, मिंटू कुमारी, अमन कुमार उपस्थिति थे. बैठक में कहा गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 के कुल 73 आवास योजना के लाभुकों के द्वारा अभी तक प्रथम किस्त की राशि प्राप्त हो जाने के उपरांत आवास निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया है. इन सभी के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए प्रथम किस्त की राशि 12 प्रतिशत ब्याज के साथ राशि की वसूली करने एवं सभी पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया. वहीं मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 के कुल 15 लाभुक जिन्होंने अभी तक आवास निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया है, उन पर भी कार्रवाई करने का निर्देश बीडीओ के द्वारा दिया गया. मुख्यमंत्री आवास सहायता योजना के अंतर्गत अपूर्ण आवास को पूर्ण करने के लिए पांच लाभुक जिनका प्रथम किस्त में 40 हजार रुपये उनके खाते पर भेजा जा चुका है, लेकिन अभी तक उनके द्वारा अपूर्ण आवास को पूर्ण नहीं कराया गया है, इन सभी पर भी सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए बीडीओ गौतम कुमार सिन्हा ने स्पष्ट तौर पर बताया कि प्रखंड के जितने भी लाभार्थी आवास योजना के हैं, जिन्होंने अभी तक आवास योजना के तहत प्रथम किस्त की राशि प्राप्त हो जाने के बावजूद इतने लंबे समय तक आवास निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं कराये हैं. उन सभी के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए जहां राशि वापस करायी जायेगी, वहीं सभी पर एफआइआर भी दर्ज करायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें