बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मवेशी लदे ट्रक को रोक की तोड़फोड़

बुधवार की रात करीब 10 बजे लखीसराय की ओर से पशु लदे ट्रक का पीछा करते आ रहे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सूर्यगढ़ा थाना के समीप ट्रक को जबरन रोककर उसे पर सवार चालक एवं दो मजदूर की पिटाई कर दी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 17, 2024 9:46 PM

सूर्यगढ़ा. बुधवार की रात करीब 10 बजे लखीसराय की ओर से पशु लदे ट्रक का पीछा करते आ रहे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सूर्यगढ़ा थाना के समीप ट्रक को जबरन रोककर उसे पर सवार चालक एवं दो मजदूर की पिटाई कर दी. आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने ट्रक का शीशा तोड़ डाला. मारपीट में साहो परबत्ता निवासी मणि राम का पुत्र ट्रक चालक श्याम सुंदर राम, पटना जिले के गौरीचक थाना अंतर्गत जनकपुर निवासी लाला नेट के पुत्र मजदूर बबलू नट एवं नालंदा जिले के कराय-परशुराय गांव के रहने वाले मोहम्मद असलम के पुत्र मजदूर मो शाहनवाज जख्मी हो गये. पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा में भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि ट्रक में बांस के सहारे दो मंजिल बनाकर 20 भैंसें व 25 भैंस के पाड़ा लोड थे. वहीं सूर्यगढ़ा थाना के अपर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि सभी मवेशियों को नवनिर्मित किऊल थाना भवन परिसर में रखा गया है. इधर, ट्रक के चालक एवं दोनों मजदूर पुलिस के कब्जे में है. अपर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि जिन लोगों ने मवेशी लदे ट्रक को पकड़ कर पुलिस को सौंपा है उन्हें लगातार कई बार मोबाइल कॉल कर आवेदन देने को कहा गया लेकिन गुरुवार की शाम चार बजे तक मामले को लेकर किसी ने भी आवेदन नहीं दिया है. तस्करी के लिए ले जा रहे वाहन से 23 मवेशी बरामद हलसी. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत पशु तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए हलसी पुलिस ने बुधवार की रात शिवसोना एवं सेठना गांव के बीच पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 23 पशुओं को बरामद किया. सभी पशु एक आइसर पिकअप वैन में लादकर तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था. वहीं चालक व उप चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. हलसी थानाध्यक्ष विकास तिवारी ने बताया कि चालक जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र अंतर्गत औरैया गांव के रामकिशन यादव के पुत्र श्रीकांत यादव है जबकि खलासी सिकंदरा निवासी कयूम खान के पुत्र मोहम्मद मुर्तजा है. अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. बरामद पशु सिर्फ गौवंश है. पशुओं को वाहन में ठूंस कर लादा गया था. पशु तस्कर द्वारा ट्रक में लोड कर पशुओं को बांका ले जाया जा रहा था, इसके एक दिन पूर्व बड़हिया रोड से भी तस्करी के लिए ले जा रहे टाउन थाना की पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक पशुओं को बरामद किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version