शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनायें मुहर्रम पर्व

प्रखंड अंतर्गत न्यू थाना परिसर में मुहर्रम पर्व को लेकर थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2024 8:03 PM

रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत न्यू थाना परिसर में मुहर्रम पर्व को लेकर थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गयी. जिसमें रामगढ़ चौक प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार सिन्हा अपर थानाध्यक्ष निशा कुमारी, मुंशी मुकेश कुमार, जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र यादव, शिव शंकर पांडेय, मुखिया प्रतिनिधि सुनील कुमार, पंचायत समिति प्रतिनिधि मनोज मांझी, मो. खुर्शीद आलम एवं क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि समाजसेवी स्वयंसेवी संगठन के लोग उपस्थित थे. थानाध्यक्ष ने वहां उपस्थित लोगों से पूर्व के मुहर्रम त्योहार का फीडबैक प्राप्त किया. कहां किस गांव में किस प्रकार से ताजिया का उठाव होता है. किस तरह की कार्यक्रम होते हैं. इसकी जानकारी लेने के उपरांत उन्होंने स्पष्ट तौर पर बताया मुहर्रम त्यौहार आपसी भाईचारा एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का त्योहार है. इसमें डीजे पूर्णत प्रतिबंधित है एवं जहां भी ताजिया निकल जाय वहां आम लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसका पूरा ध्यान रखना होगा. साथ ही साथ जो की ताजिया बहुत ऊंचा होता है और गांव में बिजली की तार आदि लगे हुए हैं. इस पर भी विशेष निगरानी रखने की आवश्यकता है. अगर थोड़ी चूक हुई तो बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है. साथ ही साथ सोशल मीडिया पर भी पूरी निगाह रखी जायेगी. जिस गांव में भी ताजिया निकलेगा वहां प्रशासन की व्यवस्था की गयी है. लोगों से भी आग्रह है कि कहीं भी आम लोगों के अफवाह में न फंसकर किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर सीधा आप हमसे संपर्क करें. तुरंत उसका निदान करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version