18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऐतिहासिक होगा चंद्रवंशी चेतना मंच का 25वां स्थापना दिवस समारोह

आगामी 22 सितंबर को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में चंद्रवंशी चेतना मंच का 25वां स्थापना दिवस समारोह सह चंद्रवंशी ललकार सम्मेलन किया जायेगा.

लखीसराय. आगामी 22 सितंबर को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में चंद्रवंशी चेतना मंच का 25वां स्थापना दिवस समारोह सह चंद्रवंशी ललकार सम्मेलन किया जायेगा, जो ऐतिहासिक होगा, जिसकी तैयारी पूरे-शोर से की जा रही है, उक्त बातें भाजपा के राज्यसभा सांसद सह मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ भीम सिंह ने कही. डॉ भीम सिंह स्थापना दिवस को लेकर शनिवार को समाहरणालय स्थित अतिथिशाला गृह पहुंचे, जहां मंच सदस्य व भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सांसद को फूल माला पहनाकर व चादर तथा गमछा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. इस दौरान उन्होंने जहां चेतना मंच के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि अधिक से अधिक समाज के लोगों को मंच से जोड़े तथा उसे आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा के प्रति जागृत करें ताकि वे अपना अधिकार के लिए लड़ सके. वहीं आहूत स्थापना दिवस समारोह सह ललकार सम्मेलन में जिले से अधिक से अधिक संख्या में समाज के लोगों को भाग लेने की अपील की. वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं को सदस्यता अभियान चलाने की बात कही, ताकि पार्टी से शहर से लेकर गांव तक के हरेक घर से लोग जुड़ सके. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार, डॉ संतोष कुमार, दिनेश प्रसाद चंद्रवंशी, योगेंद्र कुमार, पूर्व पैक्स अध्यक्ष जितेंद्र कुमार, श्रीनंदन प्रसाद, सेवानिवृत्त पुअपनि अशोक कुमार राम, भाजयुमो जिलाध्यक्ष सोनू चंद्रवंशी, पप्पू कुमार, दिलीप कुमार, राजेश, रूपेश, संतोष, शंभू, रंजीत राम, दिलीप राम, मनोज राम सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें