28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इन्क्वास के तहत सेंट्रल टीम ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण

इन्क्वास कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विभाग की सेंट्रल टीम ने सदर अस्पताल का निरीक्षण प्रारंभ किया है.

लखीसराय. इन्क्वास कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विभाग की सेंट्रल टीम ने सदर अस्पताल का निरीक्षण प्रारंभ किया है. दो दिवसीय निरीक्षण कार्यक्रम में सदर अस्पताल में साफ-सफाई सहित मरीज को दी जाने वाली सुविधा की समीक्षा सेंट्रल रिव्यू टीम द्वारा की जायेगी. मंगलवार को सदर अस्पताल पहुंची दो सदस्यीय सेंट्रल रिव्यू टीम में शामिल राज्य स्वास्थ्य समिति पटना के सहायक निदेशक डॉ प्रमोद कुमार एवं पिरामल राज्य प्रतिनिधि डॉ समित सरकार ने निरीक्षण के पूर्व सदर अस्पताल के सभागार में सीएस डॉ बीपी सिन्हा, डीएस डॉ राकेश कुमार एवं प्रबंधक नंदकिशोर भारती सहित इन्क्वास कार्यक्रम के तहत चिन्हित सभी छह वार्ड के इंचार्ज व उनके नोडल पदाधिकारी के साथ बैठक की. इस दौरान टीम सभी वार्ड के इंचार्ज व नोडल पदाधिकारी से बारी-बारी से उनके संबंधित वार्ड में मरीज को दी जाने वाली सुविधा, उपलब्ध उपकरण एवं स्वास्थ्य कर्मी के बारे में बारीकी से जानकारी ली. इस दौरान प्रबंधक नंदकिशोर भारती ने ऑल ओवर सदर अस्पताल के सभी वार्ड के बारे में पूर्व व वर्तमान स्थिति के बारे में सेंट्रल टीम को अवगत कराया. उसके बाद सभी वार्ड इंचार्ज व नोडल पदाधिकारी ने अपने वार्ड की उपलब्धि व खामी के बारे में सेंट्रल रिव्यू टीम को जानकारी उपलब्ध करायी. डीएस डॉ राकेश कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बैठक के बाद सेंट्रल रिव्यू टीम ने पहले दिन लेबर वार्ड, ऑपरेशन थिएटर, ब्लड बैंक एवं एनआरसी के तहत संचालित पोषण पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण किया. जबकि एसएनसीयू वार्ड एवं जेनरल एडमिन जिसमें अस्पताल प्रबंधन से संबंधित कागजी डाटा का निरीक्षण आज यानी बुधवार को करेंगे. मौके पर डॉ विभूषण कुमार, डॉ श्रीनिवास शर्मा, डॉ कुमार अमित, डॉ मृत्युंजय कुमार, डॉ मणिभूषण कुमार एवं डीपीएम सुधांशु नारायण लाल सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें