बड़हिया. स्थानांतरित हुए प्रखंड कृषि पदाधिकारी के लिए बुधवार को प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित ई-किसान भवन में विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख इंदु देवी और संचालन प्रखंड तकनीकी प्रबंधक राजीव कुमार राय ने की. बता दें कि विगत 30 जून को ही प्रखंड कृषि पदाधिकारी गोपाल रंजन का स्थानांतरण हो गया था. जिन्हें बुधवार को सम्मान विदाई दी गयी. इस दौरान उन्हें फूल माला, अंग वस्त्र, बुके, प्रतीक चिन्ह समेत अन्य उपहार भेंट किये गये. कार्यक्रम में शामिल बीडीओ प्रतीक कुमार, सीओ राकेश आनंद, प्रमुख इंदु देवी और किसान सलाहकार ने उनके बेहतर सेवा काल की सराहना करते हुए अपनी बातों को रखा. बीडीओ प्रतीक कुमार ने स्थानांतरण को सरकारी सेवा का एक अहम हिस्सा बताते हुए कहा कि पदस्थ पदाधिकारी का अलग-अलग जगह पर सेवा दिया जाना तथा लोगों के उम्मीदों पर खड़ा उतरना ही उनके कार्य कुशलता की परीक्षा है. जिससे नागरिकों को बेहतर सुविधा के साथ पदाधिकारी में भी आत्मविश्वास उत्पन्न होता है. वहीं विदा ले रहे बीएओ ने भी यहां के सहकर्मियों एवं ग्रामीणों से मिले प्रेम और स्नेह के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सराहना की. ज्ञात हो की रामगढ़ चौक में पदस्थ व बड़हिया के प्रभारी रहे बीएओ गोपाल कृष्ण को लखीसराय में लगातार तीन वर्षों तक सेवा देने के बाद 30 जून को नानपुर सीतामढ़ी के लिए स्थानांतरित किया गया है. जबकि इनके जगह पर मोतिहारी में पदस्थ मो जाकिर हुसैन को बड़हिया का नया कृषि पदाधिकारी बनाया गया है. उन्होंने फिलहाल अपना प्रभार नहीं लिया है. मौके पर कार्यालय सहायक गोपाल कुमार, लेखपाल राहुल कुमार, किसान सलाहकार राधा रमन, राजीव कुमार, गोपाल कुमार, शंभू कुमार, जितेंद्र कुमार, दिलीप कुमार, प्रेमचंद कुमार, कृषि समन्वयक अजय प्रभाकर, श्रीकांत प्रसाद आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है