पूर्व पीएम को समारोह पूर्वक दी गयी श्रद्धांजलि

पूर्व प्रधानमंत्री सह महान अर्थशास्त्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर जिला कांग्रेस कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं ने समारोह पूर्वक श्रद्धांजलि दी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 7:01 PM

लखीसराय. देश के पूर्व प्रधानमंत्री सह महान अर्थशास्त्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर जिला कांग्रेस कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं ने समारोह पूर्वक श्रद्धांजलि दी. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए देश एवं विशेष रूप से बिहार के विकास में किये गये उनके योगदान का स्मरण किया. अमरेश कुमार अनीश ने कहा आज हमसब ने एक महान नेता को खो दिया, डॉ मनमोहन सिंह ने अपने ज्ञान और दुरदर्शिता से भारत की अर्थव्यवस्था को नयी दिशा दी.

पूर्व पीएम की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का रखा मौन

लखीसराय. देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर शुक्रवार को लाल इंटरनेशनल स्कूल में श्रद्धांजलि सभा में स्कूल के डायरेक्टर मुकेश कुमार ने बच्चों को उनके निधन की जानकारी दी. इसके बाद पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत डॉ मनमोहन सिंह की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का सामूहिक मौन धारण किया गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को नहीं बल्कि एक अग्रसोची अर्थशास्त्री को खो दिया है. डॉ मनमोहन सिंह की पहचान आम आदमी और ईमानदार छवि के राजनेता से ज्यादा एक कुशल अर्थशास्त्री के रूप में आज भी है. केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय शोक दिवस घोषित किया है, स्कूल प्रबंधन इसका पालन करेगा. वहीं ब्राइट वे पब्लिक स्कूल में निदेशक अमरजीत कुमार के नेतृत्व में शोकसभा आयोजित की गयी. जिसमें मृतक आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया. वहीं छात्रों को उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व की जानकारी दी गयी. मौके पर प्राचार्य संजीत कुमार, शिक्षक गोपाल कुमार, विद्यानंद सिंह, वैभव कुमार, श्रवण कुमार वर्मा, मुकेश कुमार, शिक्षिका जुली कुमारी, प्रियंका कुमारी, प्रीति कुमारी सहित रौनक, राजवीर, राजदीप, आदित्य राज, गौरव, संध्या, सिमरन, राधा, राजनंदिनी, मांडवी, अनुष्का, अंजलि, सोनाली, दिव्या, सौरभ, आराध्या, युवराज सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version