पंडित कार्यानंद शर्मा की पुण्यतिथि पर समारोह का आयोजन
जिला मुख्यालय पुरानी बाजार संतर मुहल्ला स्थित किसान मजदूर केंद्र में पंडित कार्यानंद शर्मा की 59वीं पुण्यतिथि समारोह पूर्वक आयोजित किया गया.
लखीसराय. जिला मुख्यालय पुरानी बाजार संतर मुहल्ला स्थित किसान मजदूर केंद्र में पंडित कार्यानंद शर्मा की 59वीं पुण्यतिथि समारोह पूर्वक आयोजित किया गया. सर्वप्रथम उनके समाधि पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन व्यक्त किया गया. कॉ पोखराज केवट की अध्यक्षता में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व प्राचार्य डॉ विजयेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि कार्यानंद शर्मा एक महान देशभक्त और गरीबों के मसीहा थे. खेत मजदूर यूनियन के राज्य सचिव प्रमोद शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय आजादी की लड़ाई के महान सेनानी, देश में किसान-मजदूर संगठन के संस्थापक नेता, बिहार विधान सभा के प्रथम प्रतिपक्ष के नेता पंडित कार्यानंद शर्मा 1957 से 1962 तक बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता रहे. आजादी के लड़ाई में सुभाष चंद्र बोस और महात्मा गांधी के साथ काम करते हुए पूरे परिवार को आजादी की लड़ाई में झोंक दिया. 1935 में अखिल भारतीय किसान सभा का स्थापना स्वामी सहजानंद सरस्वती , राहुल सांकृत्यायन और आचार्य नरेंद्र देव के साथ लखनऊ में किया था, बाद में देश में पहला महिला संगठन और खेत मजदूर यूनियन का गठन किया. आजादी की लड़ाई में लगभग 8 वर्ष तक जेल में रहे. इनको जो सामाजिक मान्यता मिलना चाहिए वह आज तक नहीं दिया गया, वे गरीबों के मसीहा थे. भाकपा के सहायक जिला सचिव विश्वरंजन ने उनको याद करते हुए कहा कि शर्मा जी एक शिक्षाविद्द भी थे, इन्होंने सहूर, मननपुर, दुर्गा उच्च विद्यालय, महिला विद्यामंदिर, विद्यापीठ आदि दर्जनों संस्था के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया. पार्टी के कार्यालय सचिव अरुण कुमार सिंह, नगर सचिव श्रीराम भगत, सूर्यगढ़ा अंचल सचिव कैलाश सिंह, सहूर शाखा सचिव जनार्दन प्रसाद सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता रजनीश रत्न, महिला नेता निर्मला देवी आदि ने भी समारोह को संबोधित किया. समारोह का संचालन खेत मजदूर यूनियन के जिला सचिव प्रमोद दास कर रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है