Loading election data...

प्रमाण पत्र बनाने की जगह आरटीपीएस काउंटर में रखा जा रहा भूसा

आरटीपीएस काउंटर में रखा जा रहा भूसा

By Prabhat Khabar News Desk | October 15, 2024 7:45 PM

पीरीबाजार क्षेत्र के अंतर्गत नक्सल प्रभावित क्षेत्र चौरा राजपुर पंचायत के राजपुर गांव स्थित बिस्कोमान भवन में बना आरटीपीएस सेंटर में सिर्फ भूसा रखने में उपयोग किया जा रहा है. बता दें कि एक ओर जहां सरकार लोगों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए हरेक पंचायत में आरटीपीएस काउंटर का निर्माण किया, जिसके तहत लोगों को जाति, आवासीय, आय, जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र सहित सामाजिक सुरक्षा पेंशन संबंधित जानकारी लेने एवं सुविधा के लिए बनाया गया है. लंबे समय से चौरा राजपुर पंचायत में यह सुविधा लोगों को नहीं मिल पा रही हैं, जिसके कारण एक प्रमाण पत्र बनवाने के लिए लोगों को लगभग 15 किलोमीटर दूर प्रखंड मुख्यालय सूर्यगढ़ा जाना पड़ता है. साथ ही एक छोटे से काम के लिए लोगों को दिनभर का समय के साथ ही जरूर से ज्यादा धन राशि व्यर्थ देना पड़ता है. जिसके कारण लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है. सरकार की लाख प्रयासों के बावजूद भी चौरा राजपुर पंचायत के लोगों को समस्या का सामना करना पड़ता है. वहीं लोगों का कहना है कि जल्द ही जिला प्रशासन को इस पर संज्ञान लेना चाहिए, ताकि लोगों को पंचायत में सारी सुविधा मिल सके. वहीं मामले को लेकर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी रचित अग्रवाल ने कहा कि चौरा राजपुर के तुमनी गांव में आरटीपीएस काउंटर है, जो काफी अंदर पड़ जाता है. वहीं राजपुर में बना आरटीपीएस काउंटर जर्जर है, पंचायत सचिव का आदेश दिया गया है कि उसका जीर्णोद्धार करवाये साथ ही जल्द लोगों को सुविधा उपलब्ध करायें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version