26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेंबर सदस्यों की हुई बैठक, मतदाताओं से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील

चेंबर सदस्यों की हुई बैठक, मतदाताओं से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील

लखीसरराय. नया बाजार गौशाला गली स्थित चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यालय गौशाला भवन में चेंबर के पदाधिकारियों की एक बैठक की गयी. बैठक का मुख्य बिंदु मतदाता जागरूकता अभियान एवं इस भीषण गर्मी में शहर के राहगीरों के लिए ठंडे पेयजल की व्यवस्था करना रखा गया. बैठक की अध्यक्षता कर रहे चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विकास कुमार ने कहा की मतदान लोकतंत्र का अभिन्न अंग है और लोकतंत्र के इस महापर्व में लोगों को अवश्य भाग लेना चाहिये. मतदान एक महत्वपूर्ण नागरिक कर्तव्य है, जो हमारे देश के भविष्य पर महत्वपूर्ण प्रभाव डालता है. मतदान करना इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि आप किसी कानून को तभी निरस्त कर सकते हैं, जब अधिकांश नागरिक उससे सहमत हों. मतदान जन प्रतिनिधियों को उनके कार्यों के लिए जवाबदेह बनाये रखने में मदद करता है और हमारे लोकतंत्र के लिए रूपरेखा तैयार करता है. अतः मतदाता जागरूकता के लिए चेंबर जल्द ही प्रभातफेरी के माध्यम से जन जाग्रति के लिए कार्य करेगी, एवं इस भीषण गर्मी को देखते हुए शहर के व्यस्ततम जगहों पर प्याऊ लगाने का कार्य किया जायेगा, जिससे प्यासे राहगीरों को प्यास से राहत दिलवाई जा सके. बैठक में गण्यमान्य लोगों की उपस्थिति रही महासचिव निरज कुमार, कोषाध्यक्ष विवेकानंद साहू, उपाध्यक्ष शोभा देवी, रवि कुमार, वरिष्ठ सचिव प्रेम किशन, पूर्व अध्यक्ष रामचंद्र प्रसाद, पूर्व सचिव अनिल कुमार, पूर्व कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश अम्बष्ठ, पूर्व वार्ड पार्षद सह समाजसेवी रवींद्र कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें