सूर्यगढ़ा. नगर परिषद क्षेत्र के जीवन ज्योति वाटिका में रविवार को मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स की सूर्यगढ़ा इकाई द्वारा प्रतिवर्ष की भांति नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें चैंबर की स्थानीय इकाई के सदस्यों के अलावे मुंगेर शाखा के पदाधिकारी अध्यक्ष अशोक सितारिया, सचिव संतोष बंसल, उपाध्यक्ष दिनेश प्रसाद सिंह, नवीन कुमार गुप्ता, प्रवक्ता जय किशोर संतोष, शरण पाहुजा, सुनील कुमार आदि पदाधिकारी शामिल हुए. चेंबर द्वारा अतिथियों का अभिवादन किया गया तथा उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं दी गयी. मौके पर अतिथियों ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि चैंबर की सूर्यगढ़ा शाखा सामाजिक सद्भाव के साथ सामाजिक कार्यों एवं व्यवसायियों के हित में लगातार कार्य कर रही है. इसके लिए चैंबर के तमाम सदस्य बधाई के पात्र हैं. नववर्ष मिलन समारोह के दौरान सदस्यों के बीच कई तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी. इसमें अव्वल आये प्रतिभागियों को चौंबर ने पुरस्कृत किया गया.
गीत-संगीत की सजी महफिल
आयोजन में शेखपुरा के भदौस से आये गायक गुलशन पांडेय व उनके साथी कलाकारों द्वारा प्रस्तुत एक से बढ़कर एक गीतों ने उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. चैंबर ऑफ कॉमर्स सूर्यगढ़ा शाखा के अध्यक्ष आलोक अग्रवाल, सचिव प्रेम कुमार, पूर्व अध्यक्ष सह लोजपा नेता रविशंकर प्रसाद सिंह उर्फ अशोक सिंह, वरिष्ठ सदस्य ओम प्रकाश साह, अश्वनी कुमार भारद्वाज उर्फ रॉकी, रंजीत मंडल, शंभू वर्मा, जयशंकर अग्रवाल, विमल वर्मा, अंकित केडिया, लक्ष्मी साव, ऋषभ जोशी, निर्भय अग्रवाल, मुंशी साव, ध्रुव कुमार साव, प्रभात कुमार, विवेक कुमार, रजत अग्रवाल सहित अन्य मौजूद रहें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है