चानन व मानिकपुर थानाध्यक्ष हुए लाइन हाजिर
चानन व मानिकपुर थानाध्यक्ष हुए लाइन हाजिर
लखीसराय. शुक्रवार को जिले के दो थानाध्यक्षों को कर्तव्यहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया गया. जिसके बाद शनिवार को निर्वाचन आयोग की अनुशंसा के बाद दोनों ही थाना में दो पुलिस अवर निरीक्षक को पदस्थापित किया गया है. बता दें कि मेदनी चौकी थाना क्षेत्र के किरणपुर पंचायत अंतर्गत किशनपुर निवासी यूट्यूब पर संदीप कुमार ने मानिकपुर थानाध्यक्ष दीपक कुमार पासवान पर बेवजह मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक सहित अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारियों को आवेदन भेज कर इसकी शिकायत की थी. जिसके आलोक में पुलिस अधीक्षक के द्वारा मानिकपुर थानाध्यक्ष दीपक कुमार पासवान को निलंबित कर दिया गया. वहीं दूसरी ओर चानन थाना के थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह को अवैध बालू खनन पर रोक लगाने में लापरवाही बरतने पर निलंबित किया गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार ने बताया कि चानन व मानिकपुर थानाध्यक्ष को कर्तव्यहीनता के आरोप में निलंबित किया गया है. उनकी जगह पर निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के बाद हलसी थाना के जेएसआई रवींद्र प्रसाद को चानन तथा कवैया थाना में पदस्थापित जेएसआइ चंदना कुमारी को मानिकपुर थाना का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है. एसपी ने बताया कि निलंबत दोनों थानाध्यक्षों को पुलिस लाइन भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है