लखीसराय. सत्र 2023-25 के लिए सूचीकृत इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 तथा वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2025 में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों का डमी सूचीकरण/ पंजीयन कार्ड समिति के वेबसाइट पर अलग-अलग अपलोड किया गया है. इस डमी सूचीकरण पंजीयन कार्ड को प्रधान शिक्षक की मदद से डाउनलोड कर 30 जुलाई तक ऑनलाइन त्रुटि सुधार करने का मौका प्रदान किया गया है. समिति के पोर्टल से घोषणयुक्त डमी सूचीकरण/पंजीकरण कार्ड डाउनलोड करने एवं त्रुटि सुधार के उपरांत समिति के पोर्टल पर अपलोड करने हेतु शिक्षण संस्थान के प्रधान के द्वारा समिति के उक्त पोर्टल पर सूचीकरण/पंजीयन विवरण में परिलक्षित त्रुटि/त्रुटियों का आपेक्षित ऑनलाइन संशोधन किया जायेगा तथा संशोधनोपरांत डमी सूचीकरण/पंजीयन कार्ड को मुद्रित घोषणा पत्र में संबंधित विद्यार्थी व माता/पिता/अभिभावक का हस्ताक्षर प्राप्त कर तथा प्रधान शिक्षक भी हस्ताक्षरित कर (शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा) समिति के पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपलोड करेगें. इस कार्य को जिन विद्यार्थियों के डमी सूचीकरण/पंजीयन विवरणों में कोई त्रुटि परिलक्षित नहीं है. वैसे विद्यार्थियों को भी इस प्रक्रिया से गुजरना अनिवार्य है. उनके भी डमी सूचीकरण / पंजीयन कार्ड को मुद्रित घोषणा पत्र में विद्यार्थी व माता/पिता/अभिभावक का हस्ताक्षर प्राप्त कर तथा प्रधान शिक्षक का भी हस्ताक्षरित कर समिति के पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपलोड किया जाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है