21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुंदर में चंदन, जानकीडीह में मिथिलेश बने पैक्स अध्यक्ष

मतगणना को लेकर सुबह से ही लगी रही समर्थकों की भीड़

चानन. प्रखंड के मननपुर बाजार स्थित राज्य संपोषित उच्च विद्यालय के प्रांगण में बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच पैक्स अध्यक्ष व सदस्य पद के लिए हुए चुनाव की मतगणना हुई. बीडीओ सह प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी प्रिया कुमारी की देखरेख कुल 10 टेबल पर मतगणना की गयी. इस दौरान पारदर्शिता के लिए वीडियोग्राफी कराया जा रहा था, ताकि किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी या परेशानी न हो. मतगणना की शुरुआत कुंदर पंचायत से हुई, जहां निवर्तमान अध्यक्ष चंदन कुमार एक बार भी अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए. वहीं जानकीडीह पंचायत से चानन प्रखंड की प्रमुख रंजु देवी के देवर सह जदयू नेता दिनेश यादव के भाई मिथिलेश यादव ने अपने प्रतिद्वंदी सह निवर्तमान अध्यक्ष मथुरा यादव को पराजित कर अध्यक्ष पद पाया. भलुई पंचायत से अध्यक्ष पद पर सुधा देवी, इटौन पंचायत से अध्यक्ष पद पर बालेश्वर राय, गोहरी पंचायत से अध्यक्ष पद पर निवर्तमान अध्यक्ष कस्तूरी रंजन उर्फ दिनेश यादव, खुटुकपार पंचायत से अध्यक्ष पद पर निवर्तमान अध्यक्ष बनारसी यादव को पराजित कर मनीष कुमार ने बाजी मारी. वहीं महेशलेटा पंचायत से अध्यक्ष पद पर जितेंद्र कुमार एक भी निर्वाचित हुए. विदित हो चानन प्रखंड में कुल 10 पंचायत हैं, लेकिन नौ पंचायत में ही पैक्स का चुनाव कराया गया है. मलिया पंचायत में वर्तमान अध्यक्ष का कार्यकाल पूरा नहीं होने के कारण वहां चुनाव नहीं हो सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें