चारु मजूमदार का मनाया गया 52वां शहादत दिवस

रविवार को पार्टी के संस्थापक महासचिव कामरेड चारु मजूमदार का 52वां शहादत दिवस मनाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 28, 2024 8:57 PM

लखीसराय. भाकपा-माले के जिला कार्यालय सदर प्रखंड के खगौर में रविवार को पार्टी के संस्थापक महासचिव कामरेड चारु मजूमदार का 52वां शहादत दिवस मनाया गया. मौके पर जिला सचिव कामरेड चंद्रदेव यादव के अलावा सदर अंचल के पार्टी अंचल सचिव शिवनंदन पंडित, सूर्यगढ़ा अंचल प्रभारी कामरेड विजय कुमार सिन्हा, पिपरिया अंचल प्रभारी संजय शाह, अधिवक्ता जितेंद्र कुमार, सुरेश यादव, मो. आजाद, राममूर्ति साव, रविंद्र पासवान, नीलमणि कुमार एवं अन्य साथियों ने कामरेड चारु मजूमदार के शहादत दिवस पर उपस्थित होकर उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट मौन रहकर शोक संवेदना प्रकट किया तथा साथ ही उनके सपनों को साकार करने का संकल्प लिया. कार्यक्रम के अंत में जिला सचिव कामरेड चंद्रदेव यादव ने कहा कि भाजपा के सांप्रदायिक हिंसा फैलाने के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखनी है. भाजपा ने लोकतंत्र को खत्म कर देश में पुलिस राज काम करने के लिए तीन नये काले कानून लागू किये हैं. जिसका हम सभी विरोध करते हैं. साथ ही अरुंधति राय, शेख शौकत हुसैन पर यूएपीए कानून लागू करने के खिलाफ विरोध जताया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version