Loading election data...

गलत जमीन दिखाकर अपने चचेरे साला से ही ठग लिये 18 लाख रुपये

एक कलयुगी जीजा के द्वारा अपने चचेरे साला को ही जमीन दिलाने का झांसा देकर 18 लाख रुपये ठग लिये जाने का मामला सामने आया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 28, 2024 6:35 PM

लखीसराय. एक कलयुगी जीजा के द्वारा अपने चचेरे साला को ही जमीन दिलाने का झांसा देकर 18 लाख रुपये ठग लिये जाने का मामला सामने आया है. मामले में शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना की पुलिस ने शहर कवैया थाना की पुलिस के सहयोग से आरोपी जीजा सह मध्य विद्यालय किऊल बस्ती के शिक्षक विनय कुमार को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में बरबीघा थानाध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि शिक्षक विनय कुमार अपने चचेरे साला सह बरबीघा थाना क्षेत्र के मालदा गांव निवासी स्व. हरि सिंह के पुत्र अनिल सिंह को लखीसराय बाइपास में जमीन दिलाने के नाम पर किसी दूसरे की जमीन दिखाकर 18 लाख रुपये ठग लिया था. इसमें 18 लाख एक हजार रुपये का एग्रीमेंट भी बनाया था. जिसे लेकर पीड़ित द्वारा बरबीघा थाना में शिक्षक विनय कुमार एवं अशोक सिंह पुत्र रवि कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया. मामले में कवैया थाना की पुलिस के सहयोग से आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. वहीं दूसरे आरोपी रवि की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version