फ्लिपकार्ट के कस्टमर को कॉल कर करते थे ठगी, दो गिरफ्तार
फ्लिपकार्ट से मंगवाये गये सामान की डिलीवरी रूकने की गलत जानकारी देकर पैसा ऐंठने के मामले में लखीसराय साइबर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है.
लखीसराय. फ्लिपकार्ट से मंगवाये गये सामान की डिलीवरी रूकने की गलत जानकारी देकर पैसा ऐंठने के मामले में लखीसराय साइबर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. इस मामले में एक पुरुष एवं एक महिला की गिरफ्तारी भी हुई है. जबकि कस्टमर से संबंधित डाटा का एमएस एक्सल फाइल भी बरामद की गयी है. इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रशिक्षु डीएसपी सह साइबर थानाध्यक्ष सुचित्रा कुमारी ने बताया कि इंस्कार्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के सिक्यूरिटी इंचार्ज जयंत कुमार द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया, जिसमें शिकायत की गयी कि कोई व्यक्ति फ्लिपकार्ट के सर्वर में इंट्री करके कस्टमर का डाटा निकाल कर उनको कॉल करके ठगी करता है. उक्त मामलें में 26 अक्तूबर को लखीसराय साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अनुसंधान के क्रम में आवेदन में दिये गये मोबाइल नंबर के आधार पर विद्यापीठ चौक से शुभम वर्मा नाम के व्यक्ति से पूछताछ की गयी तो उसनें बताया कि सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के रामपुर ग्रामवासी प्रमोद सिंह की पुत्री सोनम कुमारी नाम उसके दुकान पर आती है तथा जेवर (गहना) खरीदती है. इसी क्रम में एक बार उसनें शुभम वर्मा के क्यूआर स्कैनर कोड का फोटो अपने मोबाइल में ले लिया तथा कहा कि वे थोड़े-थोड़े पैसे आपके खातें में भेजेंगे, बाद में उसका गहना बनवा लूंगी तथा उसके द्वारा भेजे गये पैसों की वजह से शुभम वर्मा का अकाउंट फ्रिज हो गया. तत्पश्चात् सोनम कुमारी से पूछताछ करने पर पता चला कि नवादा जिले के वारसलीगंज थाना क्षेत्र के अपसढ़ के मनोज सिंह के पुत्र राकेश रौशन उर्फ विकास से संपर्क में है तथा वहीं उसे पैसे भेजता है. सोनम कुमारी की निशानदेही पर राकेश के घर पर छापामारी की गयी जिसमें राकेश के पास से एक मोबाइल बरामद किया गया, उक्त मोबाइल में फर्जी नंबर से व्हाट्सेप का इस्तेमाल किया जा रहा था तथा उसी के माध्यम से ठगी की जा रही थी. उसके मोबाइल से फ्लिपकार्ट के कस्टमर का डाटा का एमएस ऐक्सल फाइल पाया गया. जिसमें अभियुक्त से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह फ्लिपकार्ट का कस्टमर केयर बनकर लोगों को उनका सामान आने के एक या दो दिन पहले कॉल करके उनका पार्सल कैंसिल हो जाने का डर दिखा कर उनसें पैसे की ठगी करता है. इन दोनों के पास से दो एंड्राइड मोबाइल जब्त किया गया है. गिरफ्तारी एवं अनुसंधान अभियान में थानाध्यक्ष के अलावा साइबर थाना के पुलिस निरीक्षक, विकास कुमार, पुअनि संजीव कुमार, सिपाही दिवाकर कुमार, बबलू कुमार, ममता कुमारी, सनोज कुमार, विवेक कुमार एवं लखीसराय के डीआईयु के टीम शामिल था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है