Loading election data...

पैसा चार गुणा करने का लालच देकर 63 लाख की ठगी, प्राथमिकी दर्ज

स्थानीय थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में पैसा चार गुणा करने का लालच देकर सेवानिवृत सूबेदार मेजर व उसकी पत्नी से 63 लाख रुपये की ठगी कर ली गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2024 9:29 PM
an image

सूर्यगढ़ा. स्थानीय थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में पैसा चार गुणा करने का लालच देकर सेवानिवृत सूबेदार मेजर व उसकी पत्नी से 63 लाख रुपये की ठगी कर ली गयी. मामले को लेकर रामपुर निवासी ललन कुमार की पत्नी सरिता कुमारी द्वारा सूर्यगढ़ा थाना में कांड संख्या 240/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिसमें बड़हिया निवासी सुजीत कुमार को आरोपित किया गया है. प्राथमिकी में कहा गया है कि सुजीत का शिकायतकर्ता से पुराना संबंध था. वह अक्सर शिकायतकर्ता के घर आया-जाया करता था. इसी दौरान सुजीत ने कहा कि अगर ठेकेदारी में पैसा लगायेंगे तो घर बैठे चार गुना लाभ होगा. शिकायतकर्ता सरिता कुमारी आरोपी सुजीत कुमार की बातों में आ गयी. सुजीत ने ही शिकायतकर्ता का बैंक में खाता खुलवाया. शिकायतकर्ता के मुताबिक खाता में जो भी लेन-देन हुआ वह सुजीत कुमार द्वारा ही किया गया. बाद में सेवानिवृत्त नायक सूबेदार ललन कुमार से व्यापार में लाभ पहुंचने के नाम पर राशि इन्वेस्ट करने की बात कह 41 लाख 50 हजार 550 रुपये ली गयी. शिकायतकर्ता के मुताबिक उनसे सुनियोजित ढंग से प्रलोभन देकर तथा धोखाधड़ी कर उनकी अमानती कुल 21 लाख 62 हजार उनके पति का अमानती 41 लाख 50 हजार 550 रुपये लिया गया. चार अगस्त 2024 को सुजीत तीन अज्ञात व्यक्ति के साथ स्कॉर्पियो गाड़ी से रामपुर आये और धमकी देते हुए कहा कि रुपये के लेन-देन का हिसाब मांगना बंद कर दो, नहीं तो झूठे केस में फंसा कर जेल में सड़ा देंगे. सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version