Loading election data...

179.56 लाख के ऋण भुगतान का सांकेतिक चेक वितरण

उद्योग विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से संबंधित समीक्षात्मक बैठक कर विभिन्न दिशा-निर्देश दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2024 7:11 PM

लखीसराय. जिला उद्योग केंद्र के सभागार में बुधवार को एडीएम सुधांशु शेखर की अध्यक्षता में उद्योग विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से संबंधित समीक्षात्मक बैठक कर विभिन्न दिशा-निर्देश दिया गया. जबकि उद्योग विभाग द्वारा संचालित योजनाओं यथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यकम, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद उन्नयन योजना, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना एवं मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना अंतर्गत को लेकर समीक्षात्मक बैठक के उपरांत आयोजित ऋण स्वीकृति सह वितरण कैंप में लगभग 179.56 लाख के ऋण भुगतान का सांकेतिक चेक एडीएम के हाथों लाभुकों को वितरित किया गया. मौके पर एडीएम ने कहा कि उद्योग विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ के संबंध में अहाता प्राप्त लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है. वैसे मुख्यमंत्री उद्यमी योजना को लेकर काफी संख्या में आवेदन तो प्राप्त हुए, परंतु इसके लिए आवश्यक कागजात प्रस्तुत नहीं किया जा सका. ऐसे में जरूरतमंदों के बीच जागरूकता अभियान आवश्यक है. कार्यक्रम में सहायक उद्योग निदेशक अविनाश कुमार, महाप्रबंधक प्रियांशु राज, परियोजना प्रबंधक रूपेश कुमार झा आदि उपस्थित थे. ऋण स्वीकृत एवं वितरण से संबंधित विस्तृत जानकारी देते हुए उद्योग विभाग के प्रबंधक ने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना अंतर्गत 16 लाभुकों को ऋण स्वीकृति पत्र एवं 14 लाभुकों को ऋण भुगतान पत्र दिया गया है. प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद उन्नयन योजनान्तर्गत पांच लाभुकों को ऋण स्वीकृति पत्र एवं सात ऋण वितरण, एवं भुगतान पत्र लाभुको को प्रदान किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version