मुख्यमंत्री ने कृषि विभाग के अधिकारियों को दिया 20 लाख का चेक
मुख्यमंत्री ने कृषि विभाग के अधिकारियों को दिया 20 लाख का चेक
लखीसराय. सदर प्रखंड के बालगुदर पंचायत भवन के पास बनाये गये विभिन्न विभागों के स्टॉल के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कृषि विभाग की ओर से लगाये गये स्टॉल पर भी पहुंचे. उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारी को 20 लाख का चेक प्रदान किया. मुख्यमंत्री ने कृषि यंत्र बैंक एवं कस्टम हायरिंग सेंटर के चेक प्रदान किया है. डीएओ सुबोध कुमार सुधांशु ने बताया कि कृषि यंत्र बैंक के लिए आठ लाख एवं कस्टम हायरिंग सेंटर के लिए 12 लाख रुपये अनुदान के रूप में दिया गया है. उन्होंने कहा सरकार आधुनिक खेती के कृषि यंत्र के उपयोग के प्रति गंभीर है. मुख्यमंत्री स्टॉल निरीक्षण के दौरान कृषि यंत्र के बारे में उच्च अधिकारियों से पूछताछ कर रहे थे. मुख्यमंत्री ने कृषि यंत्र को लेकर किसानों के बीच यंत्र के वितरण को लेकर भी जानकारी ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है