भूमि विवाद में भिड़े मुखिया व पंसस प्रतिनिधि

स्थानीय थाना क्षेत्र के खुटहा पश्चिम में भूमि विवाद को लेकर मुखिया व पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि के बीच मारपीट हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2024 7:09 PM

मारपीट में पंसस प्रतिनिधि घायल, पुलिस कर रही मामले की जांच

बड़हिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के खुटहा पश्चिम में भूमि विवाद को लेकर मुखिया व पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि के बीच मारपीट हुई. जिसमें पंचायत समिति सदस्य मुन्नी देवी के पति नागमणि सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल नागमणि सिंह को इलाज के लिए बड़हिया रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. घायल नागमणि सिंह ने बताया कि मुखिया विपिन सिंह और उनके परिजन विवादित जमीन पर निर्माण कार्य कर रहे था. जब उन्होंने विरोध किया तो इसी दौरान मुखिया विपिन सिंह और उनके परिजनों लोग लाठी-डंडे और धारदार हथियारों का इस्तेमाल कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. उन्होंने ने कहा कि यह हमला पूर्व नियोजित था और मुखिया के परिवार की ओर से जमीन को लेकर विवाद के चलते इसे अंजाम दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही बड़हिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गयी हैं. इस संबंध में थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह ने बताया कि आवेदन मिला है, मामले की जांच की जा रही है. वहीं इस संबंध में मुखिया विपिन सिंह ने बताया कि जिस जमीन के संबंध में वे बता रहे हैं, उस पर जमीन पर उन्हें पंचायत सरकार भवन बनाने के लिए एनओसी प्राप्त है. मारपीट को लेकर उन्होंने कहा कि उनपर लगाया जा रहा आरोप बेबुनियाद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version