मुख्य पार्षद, उपसभापति ने सड़क व नाला निर्माण का किया शिलान्यास
सभी वार्डों में कच्ची सड़कों को पक्की बनाने के साथ-साथ सभी वार्ड में जलनिकासी की व्यवस्था को लेकर युद्धस्तर पर कार्य कराया जा रहा है.
बड़हिया. नगर परिषद बड़हिया को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए नगर के मुख्य पार्षद व उपसभापति द्वारा नगर के सभी वार्डों में कच्ची सड़कों को पक्की बनाने के साथ-साथ सभी वार्ड में जलनिकासी की व्यवस्था को लेकर युद्धस्तर पर कार्य कराया जा रहा है. रविवार को नगर के वार्ड संख्या दो में सड़क सह नाला निर्माण का शिलान्यास नगर मुख्य पार्षद डेजी कुमारी व उपसभापति गौरव कुमार के द्वारा नारियल फोड़कर तथा निर्माण स्थल पर लागये गये शिलापट्ट का अनावरण कर किया गया. मुख्य पार्षद डेजी कुमरी ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र में बड़े-छोटे नाला का निर्माण करवाया गया है और करवाया जा रहा है. शहर साफ व सुंदर बने इसके लिए लगातार प्रयास जारी है. इसी कड़ी में आज वार्ड नंबर दो सुदर्शन सिंह के घर से स्व मोकिल पासवान के घर तक के लिए बनने वाले आरसीसी नाला और सड़क निर्माण के लिए छह लाख 29 हजार की राशि प्राक्कलित की गयी है. सभी कार्यों में गुणवत्ता और मजबूती के साथ ही बेहतर विकास, नगर वासियों की सहूलियत और उनकी अपेक्षाओं पर खड़े उतरने के हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं. इससे पूर्व वार्ड पार्षद नूतन देवी के द्वारा नगर के मुख्य पार्षद और उपसभापति को फूल माला और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया. दलित और अतिपिछड़े परिवारों के बीच पहली बार बनने वाले पीसीसी सड़क और नाला निर्माण को लेकर हर उम्र के लोगों में खुशी का माहौल है. मौके पर जदयू नेता सह सामाजिक कार्यकर्ता सुजीत कुमार, पार्षद प्रतिनिधि संजीव कुमार, श्रवण कुमार, राघवेंद्र कुमार, राहुल कुमार, मनोज सिंह, हीरा सिंह आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है