20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नप मुख्य पार्षद ने सड़क व नाला निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

नगर परिषद क्षेत्र के पांच विभिन्न वार्डों में सड़क और नाला निर्माण का शिलान्यास नारियल फोड़कर तथा निर्माण स्थल पर लगाये गये शिलापट्ट का अनावरण कर किया गया.

बड़हिया. नगर परिषद बड़हिया को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए नगर परिषद के मुख्य पार्षद व उपसभापति गौरव कुमार द्वारा नगर के सभी वार्डों में कच्ची सड़कों को पक्की करने के साथ-साथ सभी वार्ड में जलनिकासी की व्यवस्था को लेकर लगातार कार्य कराया जा रहा है. मंगलवार को नगर परिषद क्षेत्र के पांच विभिन्न वार्डों में सड़क और नाला निर्माण का शिलान्यास मुख्य पार्षद डेजी कुमारी व उपसभापति गौरव कुमार द्वारा नारियल फोड़कर तथा निर्माण स्थल पर लगाये गये शिलापट्ट का अनावरण कर किया गया. मुख्य पार्षद ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र में बड़े-छोटे नाला का निर्माण कराया गया है और कराया जा रहा है. शहर साफ व सुंदर बने, इसके लिए लगातार प्रयास जारी है. इसी कड़ी में मंगलवार को बड़हिया नगर के वार्ड नंबर 24 में विष्णुदेव सिंह के घर से मुकुल सिन्हा घर तक सात लाख 53 हजार तीन सौ रुपये की लागत से नाला निर्माण एवं चुहरचक से इंदुपुर गुलाबी चौक होते दुर्गा स्थान ट्रांसफॉर्मर तक 14 लाख 94 हजार रुपये के लागत से पवैर पथ का निर्माण, वार्ड नंबर 18 में दामोदर प्रसाद जगनी के गेट से रामचंद्र साहू के घर एवं छोटी-छोटी गलियों में 14 लाख 97 हजार रुपये के लागत से पीसीसी सड़क एवं नाली निर्माण कार्य, वार्ड नंबर 17 में कोठारी चौक से बाइपास मोड़ बबलू सिंह के घर तक 14 लाख रुपये के लागत से नाली का निर्माण एवं वार्ड नंबर 15 में गिरधारी बाबू के घर के कोण से शीतला स्थान तक एवं छोटी-छोटी गली में 14 लाख 54 हजार रुपये के लागत से सड़क व नाली का निर्माण कार्य किया जायेगा. सभापति प्रतिनिधि सुजीत कुमार ने कहा कि समान रूप से नगर परिषद के हर वार्डों में विकास के लिए नगर प्रशासन प्रतिबद्ध है. नगर अंतर्गत हो रहे सभी कार्यों में गुणवत्ता और मजबूती का बखूबी ध्यान रखा जा रहा है. जिसके शिलान्यास किये जाने पर हर्षित ग्रामीणों ने निर्माण कार्य को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण बनाये जाने की अपील की. मौके पर पार्षद अमित शंकर, रोहित कुमार, उषा देवी, श्यामा देवी, पार्षद प्रतिनिधि राहुल कुमार, प्रमोद सिंह, मुनचुन कुमार, संजीव कुमार, विक्की कुमार, राहुल कुमार, अर्जुन कुमार आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें