तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की चपेट में आने से डेढ़ वर्षीय मासूम की मौत
नक्सल थाना बन्नूबगीचा क्षेत्र के बेलदरिया-कछुआ मुख्य सड़क पर बेलदरिया गांव में स्कार्पियो ने एक डेढ़ वर्षीय मासूम को ठोकर मार दिया.
चानन. नक्सल थाना बन्नूबगीचा क्षेत्र के बेलदरिया-कछुआ मुख्य सड़क पर बेलदरिया गांव में स्कार्पियो ने एक डेढ़ वर्षीय मासूम को ठोकर मार दिया. जिससे मासूम की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने चालक को पकड़ कर जमकर पिटाई की और घर में बंद कर दिया. और मामले की जानकारी थानाध्यक्ष आशीष कुमार को दी. जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष एसएसबी कैंप बन्नू बगीचा के जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जहां थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों का आक्रोश देखकर किसी तरह ग्रामीणों को समझा-बुझाकर चालक की जान बचायी. और ग्रामीणों के चंगुल से बचाते हुए थाने ले गये. बताया जा रहा है कि ग्रामीण इतने आक्रोशित थे कि अगर थानाध्यक्ष समय पर नहीं पहुंचते तो एक और बड़ी घटना घट सकती थी. मृतक की पहचान बेलदरिया गांव निवासी डब्लू बिंद के डेढ़ वर्षीय पुत्र बिट्टू कुमार के रूप में की गयी. बताया जा रहा है कि वह अपने घर के आगे चापाकल पर स्नान करने के लिए गया था. इसी दौरान कछुआ गांव की ओर से तेज रफ्तार में आ रही स्कार्पियो ने बिट्टू को कुचल दिया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि चालक बेलदरिया गांव का ही रहने वाला बंधन बिंद है, जो अपने कानों में ब्लूटूथ लगाकर गाना बजाते हुए तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहा था. वहीं गाड़ी मालिक चानन थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी प्रभु यादव है. नक्सल थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि चालक को गिरफ्तार कर गाड़ी जब्त कर ली गयी है. उन्होंने बताया कि मृतक के पिता डब्लू बिंद के लिखित आवेदन पर चालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लखीसराय भेज दिया गया. और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है