रामगढ़ चौक.
प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कंचन, प्रबंधक अरुण कुमार, अनुश्रवण सह मूल्यांकन सहायक नीरज कुमार मंगलम, प्रधान लिपिक रवीश कुमार की उपस्थिति में प्रखंड के सभी स्वास्थ्य उपकेंद्र के एएनएम के साथ साप्ताहिक समीक्षा बैठक की गयी. इसमें सप्ताह भर किये गये कार्य की समीक्षा की गयी. वहीं सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर प्रत्येक दिन ओपीडी चलाने एवं रोगी को दवा वितरण का दैनिक प्रतिवेदन ससमय अपलोड करने का निर्देश दिया गया. साथ ही साथ नियमित टीकाकरण में गर्भवती महिलाएं व शून्य से पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को टीकाकृत करने एवं उनसे संबंधित आयरन कैल्शियम की गोली वितरण करने के कार्य की भी समीक्षा की गयी. लगातार बढ़ रहे हीट वेव के प्रभाव को देखते हुए बीमार रोगियों पर विशेष निगरानी रखने एवं मरीज को समुचित दवा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. स्थिति गंभीर होने पर तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र या सदर अस्पताल लखीसराय भेजने हेतु रोगी को जागरूक करने की भी सलाह दी गयी. इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कंचन ने बताया कि क्षेत्र में बढ़ती गर्मी एवं हीट वेव के प्रभाव को देखते हुए गर्भवती महिला, बच्चे व बूढ़ों को कड़ी धूप में बाहर निकलने से परहेज करना चाहिए. विषम परिस्थिति में अगर बाहर निकलना हो, तो अपने पूरे शरीर को कपड़े से ढक कर व पूरा पानी पीकर, साथ में पानी की बोतल लेकर ही बाहर निकलें. नहीं तो भीषण गर्मी की चपेट में आ सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है