Loading election data...

विद्यालय परिसर में सोख्ता के पास बने गड्ढे से बच्चों को खतरा

प्राथमिक विद्यालय ताजपुर भिड़हा चांयटोला के परिसर में बनाये गये सोख्ता के पास गड्ढे बने रहने से स्कूली बच्चों को खतरा बना हुआ है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2024 6:46 PM

मेदनीचौकी. सूर्यगढ़ा शिक्षांचल के प्राथमिक विद्यालय ताजपुर भिड़हा चांयटोला के परिसर में बनाये गये सोख्ता के पास गड्ढे बने रहने से स्कूली बच्चों को खतरा बना हुआ है. जिससे पठन-पाठन के लिए विद्यालय आये बच्चों को उक्त गड्ढे से खतरा बना रहता है. विद्यालय के प्रधान संजय कुमार निराला ने बताया कि ठेकेदार द्वारा सोख्ता का निर्माण कर दिया गया लेकिन साइड से मिट्टी भराई में लापरवाही बरती गयी है, जिससे सोख्ता के पास गड्ढा बना रह गया है. जब स्कूली बच्चे चापाकल के पास पानी पीने व हाथ धोने पहुंच तेज हैं तो गड्ढे में गिरने का डर बना रहता है. वहीं सोख्ता में निर्माण करने के दौरान बड़ा-बड़ा छेद छोड़ दिया है, जिसमें मिट्टी घुसकर छेद बंद हो सकता है, जिससे सोख्ता में पानी सूखने में बाधा आ सकती है. उन्होंने कहा कि विद्यालय में कुल नामांकित बच्चों की संख्या 369 है. जिसके लिए कुल 10 शिक्षक पदस्थापित हैं. जिसमें सात पुरुष शिक्षक तथा तीन महिला शिक्षिका शामिल है.

नये-डेस्क व बेंच की विद्यालय प्रबंधन ने की शिकायत

वहीं विद्यालय कक्ष में जो नया डेस्क-बेंच आया है, उसका डंडा ठीक ढंग से फर्श पर नहीं बैठता है, जिससे कई डेस्क व बेंच बच्चों के बैठने पर डोलता है, जिससे गिरने का अंदेशा बना रहता है. वहीं डेस्क के हिलने से पठन-पाठन व लिखने में भी बाधा पड़ती है. इसकी भी शिकायत विद्यालय प्रधान कर रहे थे कि डेस्क-बेंच के ठेकेदार ने भी इन बारीकियों पर ध्यान नहीं दे कर लापरवाही की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version