लखीसराय. माउंट लिट्रा जी स्कूल में शनिवार को धूमधाम से अग्रिम जन्माष्टमी का त्योहार मनाया गया. कार्यक्रम में सबसे पहले कृष्णा की बाल कथाओं का वर्णन शिक्षक रोहित रॉय ने किया. उन्होंने बच्चो को सत्य एवं प्रेम के मार्ग चलने की सलाह दी. कार्यक्रम में कक्षा एक से अष्टम वर्ग तक के बच्चों ने भाग लिया. यह एक खुली प्रतियोगिता थी. जिसमें बच्चों ने अपनी रुचि के अनुसार श्री कृष्ण जी पर निबंध एवं उनके बाल लीला पर चित्र बनाएं. सर्वश्रेष्ठ तीन निबंध एवं तीन चित्रों को आगामी मंगलवार को पुरस्कृत किया जायेगा. इसके बाद छोटे बच्चों ने डांडिया नृत्य भी प्रस्तुत किया. इस नृत्य में बालिका वर्ग से काशवी श्रीवास्तव, श्रेजल साह, आराध्या राज, संगम राज साह, मधु, हरिप्रिया, काव्या कृति, आंचल, संस्कृति आर्या एवं बालक वर्ग से कार्तिक, अवनीश रविचंद्रन, राजवीर एवं अन्य लोग थे. विद्यालय के प्रिंसिपल अनूप कुमार डे ने भी बच्चों को कृष्ण के निष्काम कर्म योग के बारे में बताया और उन्हें जीवन के उद्देश्यों और लक्ष्यों पर अपना ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी. विद्यालय के अध्यक्ष संजीव स्नेही भी इस अवसर पर उपस्थित थे. शिक्षकों में आशीष गुप्ता, वाल्मीकि राम, मनीष कुमार, अंकित सिंह, शोवन घोष, बिट्टू कुमार एवं शिक्षिकाओं में सोनी शंकर, नेहा कुमारी, श्रुति राज के साथ कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है