17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वन व वन्य जीव संरक्षण के लिए बच्चों को किया गया प्रोत्साहित

वन विभाग की ओर से वन एवं वन्य जीवों के संरक्षण के लिए बच्चों को जागृत किया गया व उनके बीच एक प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया.

लखीसराय. शहर के नाथ पब्लिक स्कूल के प्रांगण में वन विभाग की ओर से वन एवं वन्य जीवों के संरक्षण के लिए बच्चों को जागृत किया गया व उनके बीच एक प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया. जिसमें वर्ग छह, सात और आठ के बच्चों ने भाग लिया. परीक्षा के उपरांत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया. जिसके निबंध प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार पाने वालों में से कक्षा सप्तम के अर्नव कुमार, द्वितीय पुरस्कार अष्टम वर्ग की नंदिनी कुमारी को तथा तृतीय पुरस्कार वर्ग सप्तम की सोनाक्षी कुमारी को मिला. वहीं चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार कक्षा अष्टम के सौरव कुमार तथा द्वितीय पुरस्कार वर्ग सप्तम की नित्या कुमारी एवं तृतीय पुरस्कार वर्ग सप्तम के किंग राज को दिया गया. बच्चों को पुरस्कृत करने के लिए विद्यालय प्रबंधक विश्वनाथ प्रसाद एवं शिक्षक बिंदु कुमारी, सोनी कुमारी, इंद्रजीत कुमार, दिलीप कुमार, चंदन कुमार, काजल कुमारी, सुनील कुमार, दीपक कुमार, विद्यासागर, पूजा कुमारी, छोटी कुमारी, अमिताभ कुमार, सोनू कुमार एवं खेल-कूद के शिक्षक आयुष कुमार मौजूद रहे. बच्चों का हौसला बढ़ाने के लिए विद्यालय प्रचार्या विनिता सिन्हा भी मौके पर मौजूद रहीं. साथ ही लखीसराय जिले के वन्य कर्मी एवं पदाधिकारी भी इस अवसर पर मौजूद रहकर बच्चों को हौसला बढ़ाने और पुरस्कृत करने का कार्य किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें