अभिनय के जरिये बच्चों ने छठ महापर्व की महिमा का किया बखान

नये व पीले परिधान में मनोहारी अभिनय के जरिये लाल इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने बुधवार को भारतीय संस्कृति का महापर्व छठ की अपरंपार महिमा पर जीवंत प्रस्तुति दी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2024 9:05 PM
an image

लखीसराय. नये व पीले परिधान में मनोहारी अभिनय के जरिये लाल इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने बुधवार को भारतीय संस्कृति का महापर्व छठ की अपरंपार महिमा पर जीवंत प्रस्तुति दी. मौका था रेहुआ रोड स्थित लाल इंटरनेशनल स्कूल में भव्य छठ महोत्सव का. इससे पहले जिला खेल सह कला संस्कृति एवं युवा विभाग के पदाधिकारी मृणाल रंजन, प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मेंद्र आर्य, सदस्य अमरजीत कुमार, जिला कबड्डी संघ के सचिव शंभु कुमार, लाल इंटरनेशनल स्कूल की चेयरपर्सन ममता देवी एवं डायरेक्टर मुकेश कुमार ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया. संचालन शिक्षक जसवंत सिंह एवं छात्रा सोनिका कुमारी ने की. संगीत शिक्षक विजय रजक व नुनूलाल शर्मा ने गणेश वंदना प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शुरूआत की. स्कूल की छात्राओं कुमारी सलोनी, उर्मिला, वैष्णवी व सिमरन ने आगत अतिथों के सम्मान में कैसा पावन सुहावना समय आज है, आप आए अतिथियों के सरताज हैं…स्वागत गीत की मनमोहक प्रस्तुति दी।छात्रा सलोनी कुमारी ने बाल विवाह निषेध विषय पर गीत की प्रस्तुति दी. उसने 21 साल बाद शादी करने के लिए खुले मंच से शंखनाद की और खुद भी शपथ ली. इसके बाद छात्राएं पूजा कुमारी, गुनगुन, सेजल, मुस्कान, रिशिता,भाव्या, आयुषी, स्तुति, अराधना, प्रतिभा, अनुप्रिया एवं वैष्णवी कुमारी ने छठ मइया की महिमा का बखान किया. छठ गीत गाती छठ घाट पहुंची व अर्घ्य देने की अभिनय की. उनकी महिमा पर आधारित गीतों से माहौल गुंजायमान हो गया. छात्राओं ने नये व लाल-पीले परिधान में काल्पनिक अभिनय के जरिये भारतीय हिन्दू संस्कृति की महापर्व छठ की महिमा को जीवंत रूप में प्रस्तुति दी. इस अवसर पर जिला खेल सह कला संस्कृति एवं युवा विभाग के पदाधिकारी मृणाल रंजन ने डांडिया महोत्सव एवं राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाली 25 छात्र- छात्राओं को मोमेंटो देकर हौसला बढ़ाया. इसमें कबड्डी खिलाड़ी किशन व विशाल कुमार तथा शालू, सुहानी व लक्की कुमारी हैं।स्कूल के डायरेक्टर मुकेश कुमार ने मुख्य अतिथों को बुके, चादर, पौधा गमला व उपहार भेंट कर सम्मानित किया.

नशा मुक्ति पर लघु नाट्य की हुई प्रस्तुति

छात्रा कुमारी आर्यशी के नेतृत्व में बच्चों ने ”जीवन की राहें” नामक लघु नाटिका की प्रस्तुति दी. इसके माध्यम से बच्चों ने समाज को नशा करने से बचने का संदेश दिया है. बच्चों के इस समाज सुधार रूपी अभिनय को सबने सराहा।कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक राजा कुमार, प्रियंका कुमारी व उद्देश्य कुमार की अहम भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version