मकर संक्रांति पर बच्चों ने उड़ायी पतंग
जिले के रामगढ़ चौक प्रखंड स्थित कुमार प्रोग्रेसिव स्कूल परसामा में सोमवार को लोहड़ी और मकर संक्रांति पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.
लखीसराय. जिले के रामगढ़ चौक प्रखंड स्थित कुमार प्रोग्रेसिव स्कूल परसामा में सोमवार को लोहड़ी और मकर संक्रांति पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान अग्नि की परिक्रमा करते हुए ढोल-नगाड़ों की थाप पर बच्चों के द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया. विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उप प्राचार्य कृष्णा कुमार ने कहा कि यह पर्व फसल की कटाई पर खुशी का पर्व है. क्योंकि किसान अपने फसल का कुछ हिस्सा धन्यवाद स्वरूप अग्नि देव को समर्पित कर संपन्नता की कामना करते है. उन्होंने इस मौके पर अपने सभी शिक्षकों को बधाई दी और आगे बताया कि पृथ्वी पर ऊर्जा के मुख्य स्रोत सूर्य का मकर राशि में प्रवेश करने पर मकर संक्रांति मनायी जाती है. कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों को तिल गुड़ और मम्फली आदि वितरित की गयी. इस दौरान बच्चों ने विद्यालय परिसर में पतंग बनाने के साथ ही उसे उड़ाने का भी आनंद लिया. इस पावन बेला में विद्यालय के अध्यक्ष सबीता कुमारी ने बच्चों को लोहड़ी और मकर संक्रांति की बधाई दी और बच्चों को जीवन में हरदम आगे बढ़ते रहने का संदेश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है