टैलेंट हंट कंपटीशन में बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति

परसामा स्थित कुमार प्रोग्रेसिव स्कूल में बुधवार को ग्रीष्मावकाश से पूर्व बच्चों के द्वारा प्रतिभापूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम (टैलेंट हंट कंपटीशन) की मनमोहक प्रस्तुति पेश की गयी

By Prabhat Khabar News Desk | May 22, 2024 12:10 PM

रामगढ़ चौक. परसामा स्थित कुमार प्रोग्रेसिव स्कूल में बुधवार को ग्रीष्मावकाश से पूर्व बच्चों के द्वारा प्रतिभापूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम (टैलेंट हंट कंपटीशन) की मनमोहक प्रस्तुति पेश की गयी. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की चेयरपर्सन सविता कुमारी और निदेशक अनुज कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गयी. तत्पश्चात वर्ग चतुर्थ की छात्रा अरात्रिका ने गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की. नन्हे-मुन्नों की प्रस्तुति ‘बम-बम बोले, मस्ती में डोले’ ने सब का मन मोह मोह लिया. वर्ग सप्तम से अंश, शशिकांत, सूरज, शिवम् और दिलखुश तथा वर्ग अष्टम से शांभवी, हर्षव और सत्यम के द्वारा प्रस्तुत मूक-नाट्य ‘वृद्धा अवस्था में माता-पिता और बच्चों के संबंध’ ने सबके आंखों में आंसू ला दिया. वर्ग पंचम के छात्र प्रिंस द्वारा प्रस्तुत कलाकृति बाल राम की प्रतिमा और राम मंदिर की प्रतिकृति भी आकर्षण का केंद्र रहा. कार्यक्रम का समापन करते हुए विद्यालय की चेयरपर्सन सविता कुमारी ने सभी बच्चों को उनके टैलेंट को नियमित रूप से मेहनत करने के लिए प्रेरित किया और उनके मनमोहक प्रस्तुति और ग्रीष्मावकाश के लिए बधाई देते हुए छुट्टियों में अपने पठन-पाठन और स्वास्थ्य का ध्यान रखने की नसीहत दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version