स्काई विजन स्कूल के 10वें वार्षिकोत्सव पर बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुति
स्काई विजन पब्लिक स्कूल प्रबंधन ने बुधवार को अपना 10वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया. स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी.
लखीसराय. स्काई विजन पब्लिक स्कूल प्रबंधन ने बुधवार को अपना 10वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया. स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. इससे पहले मुख्य अतिथि डीडीसी सुमित कुमार, डॉ प्रवीण कुमार सिन्हा, डॉ पंकज कुमार ,डॉ नवाब अख्तर, डॉ रामानुज सिंह, नाथ पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर विश्वनाथ प्रसाद, प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र आर्य, उपाध्यक्ष सुनील शर्मा एवं जिला प्रभारी राजेश शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. बाद में डीएम भी पहुंचे. उन्होंने अपने संबोधन में स्काई विजन पब्लिक स्कूल की प्रशंसा की व बच्चों का हौसला बढ़ाया. स्कूल के संस्थापक बबलू शर्मा, सचिव सविता शर्मा एवं प्रबंधक नीरज कुमार सिंह ने अतिथियों को बुके, मोमेंटो एवं चादर भेंट कर सम्मानित किया, इसके बाद छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत की. गणेश वंदना की खूबसूरत प्रस्तुति से दर्शक मंत्रमुग्ध हो गये. छोटे-छोटे बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति से अभिभावक भी अभिभूत हुए. छात्राओं के समूह की गीत-नृत्य अंगूरी नंदिनी रिकार्डिंग व शास्त्रीय भाव नृत्य पर दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से हौसला बढ़ाया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावक, बुद्धिजीवी एवं अधिकारी पहुंचे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है