असाध्य कैंसर से बचाव के लिए बच्चों को किया जागरूक
छात्र-छत्राओं को सदर अस्पताल में संचालित कैंसर स्क्रीनिंग ओपीडी के सहयोग से कैंसर रोग से बचाव के प्रति जागरूक किया गया.
लखीसराय. शहर के नया बाजार स्थित राजकीय हसनपुर हाई स्कूल में मंगलवार को नेशनल कैंसर जागरूकता सप्ताह कार्यक्रम के तहत स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छत्राओं को सदर अस्पताल में संचालित कैंसर स्क्रीनिंग ओपीडी के सहयोग से कैंसर रोग से बचाव के प्रति जागरूक किया गया. कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ आशीष कुमार की अध्यक्षता में स्वास्थ्य कर्मी ने स्कूल के शिक्षक एवं लगभग 200 छात्रों को कैंसर रोग के प्रति जागरूक व सचेत किया. इस दौरान बच्चों को विभिन्न तरह के नशा के कारण होने वाले कैंसर व उससे बचाव के बारे में बारीकी से बताया गया. डॉ आशीष कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल में नियमित रूप से पूरे साल इलाज के लिए आने वाले मरीजों के बीच कैंसर से बचाव को लेकर जागरूकता एवं संदिग्ध लोगों की नि:शुल्क जांच की जाती है. जांच में कैंसर रोग से पीड़ित मरीज के चिह्नित होने पर विभाग के द्वारा निशुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है. उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल में संचालित कैंसर स्कैनिंग केंद्र के माध्यम से शहर सहित जिले के विभिन्न हिस्सों से दो दर्जन से अधिक कैंसर मरीज की पुष्टि की जा चुकी है, जिनका इलाज भी चल रहा है. उन्होंने कैंसर का मुख्य कारण गुटखा व नशीले पदार्थ का सेवन बताते हुए छात्र-छात्राओं को इन सबसे परहेज करने की सलाह दी. बच्चों को अपने अभिभावक सहित आसपास के लोगों को भी किसी भी तरह के नशे का सेवन से परहेज करने के साथ उसके सेवन से होने वाले असाध्य रोग कैंसर के बारे में बताकर उन्हें इस असाध्य बीमारी से बचने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया. उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राओं के बीच जागरूकता के तहत विशेष रूप से मुंह एवं छाती में होने वाले कैंसर के बारे में बताया गया. इस दौरान सभी को नशा नहीं करने को लेकर संकल्प भी दिलाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है