गणित में छह, सामान्य ज्ञान में एक व विज्ञान में तीन बच्चों ने प्राप्त किया प्रथम स्थान
लखीसराय. छात्रों के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देने के लिए दामोदरपुर स्थित माउंट लिट्रा जी स्कूल लखीसराय के द्वारा ओलंपियाड में छात्रों को भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया. विज्ञान ओलंपियाड फाउंडेशन एसओएफ इंटरनेशनल इंग्लिश ओलंपियाड 2024-25 के द्वारा आयोजित किया गया. इसमें अंतर्राष्ट्रीय विजेता को नकद पुरस्कार दिया जाता है. इसके अतिरिक्त पदक और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है. आयोजित ओलंपियाड में अंतरराष्ट्रीय गणित ओलंपियाड, अंतरराष्ट्रीय सामान्य ज्ञान ओलंपियाड, अंतरराष्ट्रीय इंग्लिश ओलंपियाड और अंतरराष्ट्रीय विज्ञान ओलंपियाड प्रमुख रहे. इस ओलंपियाड में छात्रों ने अपनी रूचि के अनुसार भाग लिया. इस ओलंपियाड में माउंट लिट्रा जी स्कूल के कुल 83 बच्चों ने भाग लिया. जिसमें एसओएफ अंतरराष्ट्रीय गणित ओलंपियाड में भाग लेने वाले 47 छात्रों में छह छात्रों ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया. उनका नाम रूपक कुमार कक्षा प्रथम, लक्ष्य कक्षा प्रथम, मधु चंद्र कक्षा प्रथम, संगम राज साह कक्षा तृतीय, धैर्य राज कक्षा षष्ठम, निखिल राज कक्षा सप्तम शामिल हैं. जबकि नौ छात्रों का द्वितीय स्तर के लिए चयन हुआ. जिसमें आदित्य कुमार कक्षा चतुर्थ, रिशांत राज कक्षा चतुर्थ, सौरभ कुमार कक्षा चतुर्थ, कुमार सृजन कक्षा षष्ठम, साहिल राज कक्षा षष्ठम, विराट कुमार कक्षा षष्ठम, धैर्य राज कक्षा षष्ठम, कुमार अभिराज अमन कक्षा सप्तम, निखिल राज कक्षा सप्तम शामिल है. एसओएफ अंतर्राष्ट्रीय सामान्य ज्ञान ओलंपियाड में कुल 13 छात्रों ने भाग लिया. एसओएफ अंतर्राष्ट्रीय इंग्लिश ओलंपियाड में कुल पांच छात्रों ने भाग लिया. जिसमें एक छात्रा कक्षा द्वितीय की समृद्धि अग्निहोत्री ने स्वर्ण पदक विजेता रहा. एसओएफ अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान ओलंपियाड में कुल अठारह छात्रों ने भाग लिया. जिसमें तीन छात्रों ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया. जिसमें राजनंदनी स्नेही कक्षा प्रथम, कुमार अभिराज अमन कक्षा सप्तम, पिहु गुप्ता कक्षा सप्तम हैं. इस संबंध में विद्यालय के चेयरमेन संजीव कुमार स्नेही व सचिव विजेता स्नेही ने बताया कि ओलंपियाड परीक्षा ऑनलाइन ली गयी थी. जिसमें उनके बच्चों ने सफलता हासिल की है. उन्होंने बच्चों की हौसलाफजाई करते हुए कहा कि हमारे छात्रों का प्रदर्शन हर वर्ष हमें गर्व का अनुभव कराता है. स्कूल के प्रिंसिपल अनूप कुमार डे ने बताया कि नये साल के लिए बच्चों के एडमिशन की शुरुआत की जा चुकी है. आने वाली दो फरवरी को माउंट लिट्रा स्कालरशिप परीक्षा आयोजित करने जा रही है.—————————————————————————————————————-
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है