रंगोली प्रतियोगिता में रमन हाउस के बच्चों ने मारी बाजी

रोशनी का त्योहार दीपावली के एक दिन पूर्व बुधवार को सूर्यगढ़ा सेंट्रल स्कूल में स्कूली बच्चों के बीच रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2024 8:52 PM

सूर्यगढ़ा. रोशनी का त्योहार दीपावली के एक दिन पूर्व बुधवार को सूर्यगढ़ा सेंट्रल स्कूल में स्कूली बच्चों के बीच रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें स्कूली बच्चों को चार हाउस आर्यभट्ट हाउस, रमन हाउस बाबा हाउस एवं कल्पना हाउस में विभक्त कर बालक एवं बालिका वर्ग में सीनियर एवं जूनियर कैटेगरी की प्रतियोगिता हुई. प्राचार्य मुकेश कुमार मिश्रा की देखरेख में आयोजित इस प्रतियोगिता में ग्रुप ए सीनियर बालिका वर्ग में रमन हाउस की अदिति, साक्षी निराली एंड ग्रुप प्रथम, भाभा हाउस की चांदनी, संजना एंड ग्रुप द्वितीय तथा आर्यभट्ट हाउस की सुमैला, दीपिका एंड ग्रुप तृतीय स्थान पर रहे. ग्रुप ए सीनियर बालक वर्ग में रमन हाउस के हरिओम, शुभम प्रियांशु प्रजापति, विकास एंड ग्रुप प्रथम, कल्पना हाउस के शिवम, आयुष , हर्ष एंड ग्रुप द्वितीय तथा भाभा हाउस के प्रेम ,सुजीत, रवि एंड ग्रुप तृतीय स्थान पर रहे. ग्रुप बी जूनियर बालिका वर्ग कैटेगरी में रमन हाउस की आन्या,आकांक्षा, एंड ग्रुप प्रथम, भाभा हाउस की अनुष्का, अन्नू, एंड ग्रुप द्वितीय तथा आर्यभट्ट हाउस की आराध्या,संध्या, अकांक्षा एंड ग्रुप तृतीय स्थान पर रहे. ग्रुप बी जूनियर बालक वर्ग की प्रतियोगिता में रमन हाउस के समीर, आर्यन, सुशांत एंड ग्रुप प्रथम, आर्यभट्ट हाउस के राकेश, वाजिद एंड ग्रुप द्वितीय तथा रमन हाउस के ऋषभ, अंशुमान एंड ग्रुप तृतीय स्थान पर रहे. प्रतियोगिता में विद्यालय के निदेशक मनोज कुमार, उपनिदेशक अमित कुमार, अमूल कुमार, शिक्षक वरुण कुमार, सुनील श्रीवास्तव, रंजय कुमार, हरि किशोर प्रसाद, अरविंद कुमार सहित अन्य शिक्षकों ने योगदान दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version