आम्रपाली केंद्र भवन में बच्चों ने उकेरी आकर्षक पेंटिंग

कार्यशाला के पहले दिन मंगलवार को प्रतिभागी बच्चों ने अपनी कूची एवं स्केच से आकर्षक पेंटिंग कला उकेरी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2025 7:08 PM

कला विभाग ने आयोजित किया दो दिवसीय आर्ट कला कार्यशाला

लखीसराय. जिला मुख्यालय से महज आधा किमी दूर जमुई रोड पर स्थित आम्रपाली केंद्र भवन में मंगलवार को कला, संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय टिकुली,पेंटिंग एवं क्रॉफ्ट कला कार्यशाला में जिले के विभिन्न स्कूलों नाथ पब्लिक स्कूल, लाल इंटरनेशनल स्कूल, स्काई विजन पब्लिक स्कूल, संत माइकल्स स्कूल, एसीवो पब्लिक स्कूल सहित अन्य स्कूलों से 104 बच्चों ने भाग लिया. कार्यशाला के पहले दिन मंगलवार को प्रतिभागी बच्चों ने अपनी कूची एवं स्केच से आकर्षक पेंटिंग कला उकेरी. प्रतिभागी बच्चे बुधवार को भी आर्ट कला प्रदर्शित करेंगे. आयोजक जिला प्रशासन द्वारा प्रतिभागियों को लिट्टी, चोखा व जलेबी खिलायी गयी, संस्कृति एवं युवा विभाग के अधिकारी मृणाल रंजन ने बताया कि मुख्यमंत्री की 6 फरवरी को प्रगति यात्रा के चलते कार्यशाला में भाग लेंगे वाले प्रतिभागियों को जल्द ही अलग से तिथि निर्धारित कर उन बच्चों को प्रमाण पत्र दिया जायेगा. इससे पहले सोमवार को संध्या बसंत पंचमी के मौके पर आम्रपाली केंद्र भवन में से वसंतोत्सव मनाया गया. राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त शास्त्रीय कलाकारों सुश्री शतविषा मुखर्जी, शास्त्रीय गायिका देवजीत पटिटुंडी, तबला वादक अनिर्बन चक्रवर्ती व हारमोनियम वादक ने सुरों की महफिल भी सजायी. उत्सव को देर शाम डीएम मिथिलेश मिश्र की उपस्थिति में सूबे के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम को उदघाटन किया था.———————————————————————————————–

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version