सांस्कृतिक वैभव का प्रतीक है भारतीय धरोहर: डॉ सुजीत नयन

संग्रहालय ऑडिटोरियम में विश्व धरोहर सप्ताह के तहत पेंटिंग एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2024 8:38 PM

लखीसराय. देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती एवं विश्व धरोहर सप्ताह पर मंगलवार को संग्रहालय ऑडिटोरियम में आयोजित पेंटिंग एवं निबंध प्रतियोगिता में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण पटना मंडल, स्थानीय जिला प्रशासन एवं बिहार हेरीटेज सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में विश्व धरोहर सप्ताह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्रतियोगिता में जिले के 20 विद्यालयों के बच्चे शामिल हुए. राष्ट्रगान से कार्यक्रम की शुरुआत हुई. कार्यक्रम का संचालन कला संस्कृति एवं युवा विभाग के पदाधिकारी मृणाल रंजन ने किया. मौके पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अधीक्षण पुरातत्वविद डॉ सुजीत नयन ने कहा कि विश्व धरोहर क्षेत्र के रूप लखीसराय अतुलनीय है. यहां भगवान बुद्ध से जुड़े दर्जनों ऐतिहासिक स्थल विद्यमान हैं, इस जिले की छह पहाड़ियां राजकीय धरोहर के रूप में संरक्षित हैं.

लाल इंटरनेशनल स्कूल में मनायी गयी इंदिरा गांधी जयंती

लखीसराय. भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी की जयंती पर मंगलवार को लाल इंटरनेशनल स्कूल में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनायी गयी. इस अवसर पर उनके तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी. स्कूल की चेयरपर्सन ममता देवी की अध्यक्षता में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में लाल इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर मुकेश कुमार ने कहा कि राष्ट्र के लिए स्व इंदिरा गांधी जी की उल्लेखनीय योगदान को देश वासी सदैव याद करते रहेंगे. श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में शिक्षक उद्देश्य कुमार, छात्रा निखत प्रवीण, सोनिका कुमारी, सलोनी कुमारी, आराध्या, केशव, गौतम, जय राम, प्रेमराज एवं दिलराज शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version