16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वच्छता ही सेवा अभियान में भाग लेने वाले बच्चों को किया गया पुरस्कृत

स्वच्छता ही सेवा अभियान में पेंटिंग व लेख के प्रतिभागी बच्चों को नगर परिषद के द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित कर पुरस्कृत किया गया.

लखीसराय. स्वच्छता ही सेवा अभियान में पेंटिंग व लेख के प्रतिभागी बच्चों को नगर परिषद के द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित कर पुरस्कृत किया गया. वहीं सफाई कर्मियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम मिथिलेश मिश्र, सभापति अरविंद पासवान, उपसभापति शिव शंकर राम, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि स्वच्छता भी सेवा अभियान में बच्चों ने अपने हुनर को काफी सराहनीय ढंग से पेश किया है. वहीं सफाई कर्मियों का योगदान भी साहनी रहा है. कार्यक्रम को वार्ड पार्षद गौतम कुमार, सुनील कुमार ने भी संबोधित करते हुए लोगों को साफ-सफाई को लेकर जागरूक किया. डीएम के द्वारा लेख एवं पेंटिंग को लेकर प्रज्ञा विद्या विहार के बच्चों को मेडल देकर उन्हें सम्मानित और प्रस्तुत किया. वहीं लगभग 30 सफाई कर्मियों को शॉल ओढ़ाकर उन्हें सम्मानित किया. कार्यक्रम में नगर मिशन प्रबंधक अमित कुमार सिन्हा, राजीव कुमार, प्रधान लिपिक अवध कुमार, ई. दिलखुश कुमार, लेखपाल अरुण कुमार, सफाई पर्यवेक्षक जितेंद्र कुमार रावत एवं सहायक बबलू कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.

उत्कृष्ट कार्य करने वालों को डीएम ने किया सम्मानित

लखीसराय. समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में डीएम मिथलेश मिश्र की अध्यक्षता में स्वच्छता भी सेवा अभियान को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में अच्छे कार्य करने वाले अधिकारियों एवं स्वच्छता कर्मियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. जिला परिषद अध्यक्ष अंशु कुमारी के द्वारा डीएम एवं डीडीसी को गमले में लगा पौधा भेंट किया गया. कार्यक्रम में अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें