13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूली बच्चों ने स्वच्छता को ले कोर्ट परिसर में किया नुक्कड़ नाटक

कुमार प्रोग्रेसिव स्कूल के बच्चों ने शनिवार को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण और लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत जिला कोर्ट परिसर में ‘नुक्कड़ नाटक’ का प्रदर्शन किया.

लखीसराय. रामगढ़ चौक प्रखंड के परसावां गांव स्थित कुमार प्रोग्रेसिव स्कूल के बच्चों ने शनिवार को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण और लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत जिला कोर्ट परिसर में ‘नुक्कड़ नाटक’ का प्रदर्शन किया. वर्ग नवम से साकेत सांडिल्य, प्रियांशु भारती, वर्ग अष्टम से सत्यम कुशवाहा, शिवम कुशवाहा, सत्यम सिंह, वर्ग सप्तम से दिव्यांशु केशव, सूरज कुमार, आराध्या कुमारी, प्रिया राज व वर्ग षष्टम से जाहन्वी सिंह इस नुक्कड़ नाटक के मुख्य पात्र थे. नाटक के द्वारा बच्चों ने स्वच्छता के महत्व का संदेश लोगों तक पहुंचाने का सफलतम प्रयास किया. नाटक का मूल मंत्र ‘स्वच्छता को नकारोगे, तो बीमारियां ही पाओगे’ ‘यह देश भी आपका ही है, इसे स्वच्छ नहीं रखोगे तो फिर किसे रखोगे’ था.

खेल भवन में स्वच्छता ही सेवा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

लखीसराय. जिला समाहरणालय गांधी मैदान के निकट स्थित खेल भवन में शनिवार को स्वच्छता ही सेवा जागरूकता अभियान के तहत ताइक्वांडो मैत्री मैच का आयोजन किया गया. जिसका विधिवत उद्घाटन डीएम मिथिलेश मिश्र, डीडीसी कुंदन कुमार, खेल पदाधिकारी मृणाल रंजन, डीआरडीए डायरेक्टर नीरज कुमार आदि द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में अंडर-14, अंडर-17 व अंडर-19 श्रेणी के बच्चों ने भाग लिया. इस दौरान स्वच्छता के प्रति जागरूकता का प्रतीक टी-शर्ट्स और कैप्स प्रतिभागी बच्चों के बीच वितरण किया गया. प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले बच्चों को पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे. जिला कला एवं संस्कृति सह खेल पदाधिकारी मृणाल रंजन ने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य बच्चों और समाज में स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना है. इसके तहत ‘स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता’ का नारा दिया गया. कार्यक्रम के अंतर्गत और भी खेलों का आयोजन किया जायेगा, ताकि स्वच्छता के संदेश को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाया जा सके. उक्त अवसर पर डीएम की पत्नी प्रतिभा मिश्रा तथा उनकी दोनों पुत्रियां भी उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें