विज्ञान मेला में बच्चों ने प्रस्तुत किये अनेक मॉडल

आदित्य एवं मिस्टर को हाइड्रो पावर डैम मॉडल के लिए द्वितीय स्थान दिया गया

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 6:26 PM

उत्कृष्ट मॉडल लगाने वाले बच्चों को किया गया सम्मानित

लखीसराय. शहर के पुरानी बाजार गौशाला गली स्थित एसीबो पब्लिक स्कूल के प्रांगण में गुरुवार को विज्ञान मेला का आयोजन किया गया. विज्ञान शिक्षक संजय कुमार शर्मा एवं उमेश कुमार के मार्ग दर्शन में आयोजित विज्ञान का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सिनेयात्रा के फाउंडर सचिव रविराज पटेल, वार्ड पार्षद जय प्रकाश गुप्ता, सुनील कुमार एवं आईएससीडब्लूए के सचिव रंजीत कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर विज्ञान मेला का शुभारंभ किया गया. इस दौरान विद्यालय के संचालक पंकज सत्यार्थी के द्वारा अतिथियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. विज्ञान मेला में वर्ग एक से अष्टम तक के बच्चों ने एक से बढ़कर एक विज्ञान के मॉडल को प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया. जिसमें कक्षा सप्तम के रौशन कुमार को एनर्जी एफिशियंस स्मार्ट सिटी के लिए प्रथम स्थान तो कक्षा सप्तम से ही आदित्य एवं मिस्टर को हाइड्रो पावर डैम मॉडल के लिए द्वितीय स्थान दिया गया. जबकि वर्ग षष्ठ से प्रज्ञा सुमन व वर्ग पंचम से तान्या व राधा को भी पुरस्कार दिया गया. अन्य बच्चों ने भी विज्ञान मेला में सामाजिक संदेश देने वाले प्रोजेक्ट को भी बनाया, जिसमे गांव के लिए स्मार्ट विलेज, पानी का शुद्धिकरण जैसे कई नायाब मॉडल प्रदर्शित किया गया. इस दौरान स्कूल में आये अतिथि व अभिभावक गण के द्वारा बच्चों द्वारा बनाये गये मॉडल की भूरि-भूरि प्रशंसा की. मौके पर विद्यालय के शिक्षक राहुल कुमार, आशीष कुमार, दिनेश कुमार, कृष्णनंदन पांडेय, शिवम कुमार, ममता कुमारी, कोमल कुमारी, सिमरन, सुनीता कुमारी, काजल देवी, प्रियंका, श्रवण कुमार, गुड्डी कुमारी, सृष्टि का सराहनीय योगदान रहा.—————————————————————————–

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version