बच्चे सोशल मीडिया से बनायें दूरी, अधिक उपयोग से घटती है मानसिक क्षमता

बच्चे सोशल मीडिया से बनायें दूरी, अधिक उपयोग से घटती है मानसिक क्षमता

By Prabhat Khabar News Desk | May 5, 2024 8:09 PM

लखीसराय.पुरानी बाजार कार्यानंद नगर स्थित प्रज्ञा विद्या विहार पब्लिक स्कूल के प्रज्ञालयम में रविवार को शिक्षक व अभिभावक की बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें नये सत्र में बच्चों के शैक्षणिक विकास एवं उन्हें मोबाइल गेम से दूर रखने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई. आधुनिक डिजिटल युग में सोशल मीडिया यथा फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम आदि का प्रयोग बच्चों के लिए कैसे हानिकारक है इन पर विशेष चर्चा हुई. निदेशक रंजन कुमार ने अभिभावकों से कहा कि बच्चों को अनुशासित रखने तथा पाठ्यक्रम की पूर्णता के लिए उन्हें सोशल मीडिया पर समय बर्बाद करने से बचने की सलाह देनी चाहिये. मोबाइल या सोशल मीडिया के अधिक प्रयोग से छोटे बच्चों की शारीरिक और मानसिक क्षमता घटती है, जबकि बड़े बच्चों की याद्दाश्त शक्ति पर बुरा प्रभाव पड़ता है. बैठक में कुल पांच दर्जन से अधिक अभिभावक उपस्थित हुए, जिन्होंने विद्यालय की विधि व्यवस्था के प्रति संतोष जताया. निदेशक रंजन कुमार ने कहा की हमारे सभी शिक्षक योग्य हैं और बच्चों के शैक्षणिक विकास के लिए लगातार परिश्रम कर रहे हैं, वहीं राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version