लखीसराय. प्रभात खबर व ट्रेंड्स की ओर से शहर के माउंट लिट्रा जी स्कूल में बच्चों के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य को लेकर सोमवार को अभिव्यक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ विद्यालय के चेयरमेन संजीव कुमार स्नेही व प्रिंसिपल अनुप कुमार डे द्वारा किया गया. कार्यक्रम में काफी संख्या में स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया. अभिव्यक्ति कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के बीच चार प्रतियोगिता आयोजित की गयी. जिसमें नृत्य, कविता, भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता शामिल थी. इसमें विभिन्न कक्षाओं के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का भरपूर परिचय दिया. जिसमें निबंध प्रतियोगिता में बच्चों ने समाचार पत्र हमारे देश का चौथा स्तंभ व प्रकृति का महत्व जैसे विषयों पर बखूबी अपनी राय रखी. वहीं बच्चों ने भाषण प्रतियोगिता में आजादी की महत्व पर अपनी बातों को प्रमुखता से रखा. इसके साथ ही कविता प्रतियोगिता के दौरान अपनी स्वलिखित कविताओं को रखा. जबकि कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने भक्ति व बॉलीवुड के गीतों पर मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी. कार्यक्रम की समाप्ति के उपरांत विद्यालय के चेयरमेन संजीव कुमार स्नही व विद्यालय के प्राचार्य अनुप कुमार डे द्वारा विभिन्न प्रतियोगिता में सफल हुए बच्चों को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिका मयंक कुमारी कर रहीं थी. जबकि जज के रूप में विद्यालय के शिक्षक बाल्मिकी कुमार राम और मुस्कान कुमारी थीं. वहीं संयोजन आशीष गुप्ता ने किया. कार्यक्रम के सफल संचालन में स्कूल के रिलेशनशिप मैनेजर पवन कुमार, शिक्षक मनीष कुमार, बिट्टू कुमार, शोभन घोष, जयश्री कुमारी, दीप शिखा, शबनम परवीन, श्रुति कुमारी, आकांक्षा कुमारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा. मौके पर ट्रेंड्स की ओर से प्रतिनिधि गणेश त्रिपाठी मौजूद रहे.
प्रतियोगिता में इन बच्चों ने पायी सफलता
-भाषण प्रतियोगिता में वर्ग छह के केशव कुमार-कविता प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कक्षा वन की सानवी गुप्ता, द्वितीय स्थान पर कक्षा तीन की सान्या गुप्ता व तीसरे स्थान पर कक्षा तीन के संगम राज-नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहे कक्षा छह के श्रीजल साह व कक्षा सात के रिशव पांडे, द्वितीय स्थान पर कक्षा पांच की निष्ठा सिंह, कक्षा पांच के ही संस्कृति आर्य व कक्षा छह के आराध्या राज तथा तृतीय स्थान पर विराट कुमार-निबंध प्रतियोगिता में प्रथम पर कक्षा सात की राखी कुमारी, द्वितीय स्थान पर कक्षा सात की अदिति भारद्वाज, तृतीय स्थान पर कक्षा सात के ही अभिराज अमनइस तरह का आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. ऐसे कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्रभात खबर की पूरी टीम बधाई के पात्र हैं.
संजीव कुमार स्नेही, चेयरमेन, माउंट लिट्रा जी स्कूल, लखीसराय
प्रतियोगिता से बच्चों में आगे बढ़ने की भावना जगती है. बच्चों के विकास में प्रतियोगिता अपना एक अहम योगदान रखती है. इस तरह के आयोजन से बच्चों के ज्ञान में भी बढ़ोतरी होती है.अनुप कुमार डे, प्रिसिंपलB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है