शिव-शक्ति पर प्रश्नोत्तरी व चित्रकला में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
शिव-शक्ति पर प्रश्नोत्तरी व चित्रकला में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
लखीसराय. श्री इंद्रदमनेश्वर महादेव मंदिर अशोक धाम के 49 वें प्राकट्य दिवस पर आयोजित त्रिदिवसीय अशोक धाम महोत्सव के दूसरे दिन सुबह नौ बजे से शिव-शक्ति प्रश्नोत्तरी एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें 250 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. शिव-शक्ति प्रश्नोत्तरी में कुल 210 एवं चित्रकला में 48 प्रतिभागी हुए सम्मिलित. प्रश्नोत्तरी में वेद संस्थान अशोक धाम एवं चित्रकला में उच्च विद्यालय कैंदी सिंहपुर का श्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. शिव-शक्ति प्रश्नोत्तरी में दो-दो के समूह में कक्षा छह से आठ के समूह में 60 तथा कक्षा नौ से बारह के समूह में 45 समूहों में कुल 210 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. जिसमें छह से आठ के ग्रुप में विद्या भवन बालिका विद्यापीठ के छात्र बालकृष्ण एवं कुणाल किशोर लाल ने प्रथम, उत्क्रमित मध्य विद्यालय किशनपुर सूर्यगढ़ा के प्रियांशु कुमार एवं खुशी कुमारी के ग्रुप ने द्वितीय तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोरमा लखीसराय के सुलोचना कुमारी एवं चांदनी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. कक्षा नौ से बारह के ग्रुप में श्री महादेव शुभकरण त्रिवेणी वेद संस्थान अशोक धाम के अंकुश कुमार पांडेय एवं हर्ष पांडेय ने प्रथम, प्लस टू उच्च विद्यालय नोनगढ़ के सत्यम कुमार एवं आशीष कुमार ने द्वितीय तथा वेद संस्थान अशोक धाम सत्यम पांडेय एवं सत्यम कुमार पांडेय तथा इसी संस्थान के विनीत कुमार पांडेय एवं प्रियांशु कुमार ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया. कार्यक्रम के मुख्य मंच पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में उच्च विद्यालय कैंदी सिंहपुर हलसी की राखी कुमारी ने प्रथम, उच्च विद्यालय नरोत्तमपुर कजरा के चंदन कुमार ने द्वितीय तथा डीएवी पब्लिक स्कूल के मुकुंद बंका एवं उच्च विद्यालय कैंदी सिंहपुर की वीणा कुमारी ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया. इसके अलावा श्री दुर्गा बालिका उच्च विद्यालय लखीसराय के मोना कुमारी एवं सौम्या सिंह को सांत्वना पुरस्कार हेतु निर्णायक रणवीर कुमार एवं ओशो मिश्रा के द्वारा चयनित किया गया.
डीएम कार्यालय कक्ष से रिकनेक्ट लखीसराय कार्यक्रम में जुटे प्रवासी
जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र के कार्यालय प्रकोष्ठ से संध्या पांच बजे बजे से रिकनेक्ट लखीसराय कार्यक्रम में लखीसराय जिला के विभिन्न प्रवासी ऑनलाइन माध्यम से जुड़े. जिसमें लखीसराय के इतिहास, वर्तमान व भविष्य की संभावनाओं पर चर्चा की गयी.आज लखीसराय में पर्यटन की संभावनाएं विषय पर होगी निबंध प्रतियोगिता
महोत्सव के अंतिम दिन आज बुधवार को ”लखीसराय में पर्यटन की संभावनाएं” विषय पर निबंध प्रतियोगिता तथा श्लोक वाचन प्रतियोगिता का आयोजन है. जिसमें ग्यारह श्लोकों को देखकर एवं पांच श्लोकों को स्मरण शक्ति से वाचन करना है. सभी सफल प्रतिभागियों को बुधवार को कार्यक्रम के मुख्य मंच पर पुरस्कृत किया जायेगा. कार्यक्रम में अपर समाहर्ता सुधांशु शेखर, उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, अनुमंडलाधिकारी चंदन कुमार, वरीय उपसमाहर्ता शशि कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी ओम प्रकाश सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी मृणाल रंजन, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण नीरज कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
