नशा मुक्ति दिवस पर बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी
आरलाल कॉलेज मैदान से जिला समाहरणालय गांधी मैदान तक जागरूकता कार्यक्रम के तहत शहर के 10 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी.
लखीसराय. नशा मुक्ति दिवस को लेकर मंगलवार को आरलाल कॉलेज मैदान से जिला समाहरणालय गांधी मैदान तक जागरूकता कार्यक्रम के तहत शहर के 10 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी. जबकि गांधी मैदान में पहुंचकर जागरूकता रैली सभा में तब्दील हो गया. मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र का नवपौध भेट देकर डीइओ द्वारा सम्मानित किया गया. जहां स्कूली बच्चों के साथ-साथ जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा नशा उन्मूलन संबंधी शपथ सामूहिक रूप से लिया गया. गांधी मैदान में इस अवसर पर स्थापित गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया गया. मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि नशा मुक्ति दिवस के साथ-साथ आज संविधान दिवस भी है. संविधान की प्रस्तावना को पढ़कर बच्चों के बीच सुनाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है