ड्रॉइंग व राखी मेकिंग प्रतियोगिता में बच्चों ने लिया हिस्सा

क्रिएटिव माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल में मंगलवार को स्कूली बच्चों के बीच ड्रॉइंग व राखी मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 20, 2024 9:01 PM

सूर्यगढ़ा. नगर परिषद क्षेत्र के रामनगर गांव स्थित क्रिएटिव माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल में मंगलवार को स्कूली बच्चों के बीच ड्रॉइंग व राखी मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. स्कूली बच्चों को विभिन्न कैटेगरी में बांटकर प्रतियोगिता आयोजित की गयी. विद्यालय के निर्देशक अभिषेक अग्रवाल व प्राचार्य अपर्णा ठाकुर की देखरेख में आयोजित इस प्रतियोगिता में ड्रॉइंग प्रतियोगिता के प्री प्राइमरी ग्रुप में नर्सरी के आलोक कुमार, एलकेजी की दिव्यांशी शर्मा व यूकेजी की अनीशा मंडल तथा हर्ष कुमार ने संयुक्त रूप से बाजी मारी. कक्षा वन एवं द्वितीय क्लास ग्रुप के ड्रॉइंग प्रतियोगिता में क्लास वन की मिताली राज तथा क्लास टू के वेदांशी अव्वल रहे. राखी मेकिंग प्रतियोगिता के क्लास वन एवं क्लास टू ग्रुप में क्लास वन की खुशी कुमारी तथा क्लास टू की ध्रुति लुहारुका अव्वल रही. क्लास तीन से पांच तक के ग्रुप में क्लास तीन बी के अनुराग कुमार ने बाजी मारी. क्लास छह से 10 तक के बच्चों के ग्रुप में क्लास आठ ए की परी राज ने बाजी मारी. प्रतियोगिता के आयोजन में विद्यालय के शिक्षक दयानंद गुप्ता, रसादुर्र रहमान, ओम सिंह, अनिरुद्ध भारद्वाज, सुशील पांडेय, अमृत चित्री, डेविड रोजमायर, दीक्षा कुमारी,सोना कुमारी, यासमीन, आयशा, आशा लिंडा, दीपिका सिंह, अंजलि बी, मंजू, डोली कुमारी, मोनालिसा, शीतल कुमारी, रश्मि सिंह, अमला लाकड़ा, अलकमा परवीन, रवि शंकर कुमार आकाश आनंद आदि ने सहयोग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version