Loading election data...

बच्चों ने किया बौद्ध सर्किट का दर्शन, विश्व धरोहर सप्ताह का हुआ समापन

स्कूली बच्चों ने रविवार को राजकीय संरक्षित स्मारक बौद्ध सर्किट लाली पहाड़ी का परिभ्रमण कर विश्व धरोहर सप्ताह का समापन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 9:21 PM
an image

लखीसराय. स्कूली बच्चों ने रविवार को राजकीय संरक्षित स्मारक बौद्ध सर्किट लाली पहाड़ी का परिभ्रमण कर विश्व धरोहर सप्ताह का समापन किया. इससे पहले सुबह 10 बजे से खेल भवन में कुल 76 समूहों में विभक्त 228 छात्र-छात्राओं ने जिला प्रशासन द्वारा आयोजित क्विज प्रतियोगिता में भाग लिया. प्रत्येक समूह में तीन बच्चे शामिल थे. प्रतियोगिता समाप्ति के पश्चात डीएम मिथिलेश मिश्र ने हरी झंडी दिखा कर सरकारी एवं निजी स्कूलों के बच्चों को बौद्ध सर्किट लाली पहाड़ी गुफा परिभ्रमण के लिए रवाना किया. जिला समाहरणालय से निकल कर बच्चों ने सामूहिक रूप से हमारी धरोहर, हमारा गौरव स्लोगन की रट लगाते लाली पहाड़ी बौद्ध विरासत की चोटी पर पहुंचा. जहां बच्चों को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण मंडल पटना के निदेशक संजय कुमार, हेरिटेज सोसाइटी के अनंत आशुतोष एवं आर्कियोलॉजिस्ट प्रिया शर्मा ने बच्चों को बिहार विरासत बौद्ध सर्किट के ऐतिहासिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक महत्व को विस्तार से समझाया. प्रकृति, संस्कृति, शिक्षा पर्यावरण और पर्यटन की संभावना के औचित्य की सार्थकता का भी वर्णन किया. मौके पर जिला प्रशासन द्वारा प्रतिनियुक्त नोडल शिक्षक पीयूष झा एवं कार्तिक झा ने संयुक्त रूप से भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण मंडल के निदेशक संजय कुमार को प्रतीक चिन्ह भेंट की. रैली की शक्ल में नाथ पब्लिक स्कूल, लाल इंटरनेशनल स्कूल, महिला विद्या मंदिर, डेफोडिल्स पब्लिक स्कूल, संत माइकल्स स्कूल एवं स्काई विजन पब्लिक स्कूल सहित दो दर्जन सरकारी एवं निजी स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने क्विज प्रतियोगिता शामिल होने के बाद बौद्ध सर्किट लाली पहाड़ी चोटी स्थित पुरास्थल का परिभ्रमण किया. —————————————–

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version