रेंडमाइजेशन के जरिये बच्चों को स्कूल किया गया आवंटित
राइट टू एजुकेशन के तहत निजी विद्यालयों में नामांकन कराने वाले कमजोर एवं अलाभकारी समूह वर्ग के बच्चों को निशुल्क शिक्षा के लिए ज्ञानदीप पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किये गये थे.
लखीसराय. जिले में राइट टू एजुकेशन के तहत निजी विद्यालयों में नामांकन कराने वाले कमजोर एवं अलाभकारी समूह वर्ग के बच्चों को निशुल्क शिक्षा के लिए ज्ञानदीप पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किये गये थे. जिसके तहत जिले में कुल 374 बच्चों के अभिभावकों ने इसका लाभ पाने के लिए आवेदन किया था. जिसे लेकर बुधवार को डीईओ के कार्यालय में रेंडमाइजेशन के माध्यम से बच्चों को स्कूल का आवंटन किया गया. डीईओ यदुवंश राम की अध्यक्षता में बुधवार को निजी विद्यालयों के संघ के अध्यक्ष व सचिवों के साथ-साथ विद्यालय प्रधानों की उपस्थिति में निदेशक प्राथमिक शिक्षा द्वारा आहूत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिये गये निर्देशानुसार रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया पूर्ण की गयी. इस संबंध में जानकारी देते हुए सर्व शिक्षा विभाग के रहमान सर ने बताया कि ज्ञानदीप पोर्टल के माध्यम से बच्चे के अभिभावकों को स्वयं नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना था. जिसमें उन्हें अपने आसपास के पांच विद्यालयों का चयन कर बताना था. जिनके आवेदन के आलोक में बुधवार को रेंडमाइजेशन का कार्य किया गया तथा उन्हें विद्यालय आवंटित कर नामांकन के लिए चयनित किया गया. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत जनरल कैटेगरी के लिए अभिभावकों की आय दो लाख तथा अन्य वर्ग के लिए एक लाख रुपये वार्षिक रखी गयी थी. उन्होंने बताया कि जिले में कुल 132 प्रस्वीकृत विद्यालय हैं. जिनमें वर्ग एक में 25 प्रतिशत तक राइट टू एजुकेशन के तहत कमजोर एवं अलाभकारी समूह वर्ग के बच्चों को नामांकन कर निशुल्क शिक्षा देनी है. उन्होंने बताया कि जिले में सबसे अधिक सदर प्रखंड में 169 बच्चों के अभिभावकों की ओर से आवेदन दिया गया. जबकि बड़हिया में 78, चानन में 63, सूर्यगढ़ा में 49,हलसी में 12, रामगढ़ चौक में दो तथा पिपरिया से एक आवेदन किया गया. मौके पर निजी विद्यालय के धर्मेंद्र आर्य, रंजन कुमार, रंजीत कुमार, सुनील कुमार शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है